CG News: एफआईआर दर्ज करवाने 70 दिन तक थाने के चक्कर लगाते रहे हेड कांस्टेबल, भूमाफियाओं ने उनके पैतृक जमीन पर कराई फर्जी रजिस्ट्री
छत्तीसगढ़ में भूमाफियाओं का आतंक ऐसा कि प्रधान आरक्षक को भी नहीं बख्शा। हेड कांस्टेबल की पैतृक जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा ली। हद तो तब हो गई जब हेड कांस्टेबल को आराेपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने 70 दिनों तक थाने का चक्कर काटना पड़ा। एफआईआर हुआ भी तब आईजी ने फटकार लगाई।
CG News: बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने पैतृक भूमि की फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से बिक्री करने वाले एक सुनियोजित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 2 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है और 3 को पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। पूरे फर्जीवाड़ा में गजब ये कि पीड़ित प्रधान आरक्षक 70 दिनों तक जुर्म दर्ज करवाने के लिए थाने का चक्कर काटते रहा। एफआईआर नहीं होने पर आईजी से शिकायत की। आईजी की फटकार के बाद सरकंडा पुलिस ने एफआईआर और गिरफ्तारी की है।
प्रकरण का खुलासा उस समय हुआ जब जूना बिलासपुर निवासी प्रकाश दुबे ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उसकी पैतृक भूमि, ग्राम खमतराई (पटवारी हल्का क्रमांक 25, खसरा नंबर 672, रकबा 56 डिसमिल), जो उसके दिवंगत पिता भैयालाल दुबे के नाम पर थी। फर्जी तरीके से किसी अन्य के नाम रजिस्ट्री कर दी गई है। भुइंया ऐप के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई, तो पता चला कि भूमि की रजिस्ट्री अनुज कुमार मिश्रा नाम के व्यक्ति के पक्ष में की गई है। जिसमें मृतक भैयालाल दुबे के स्थान पर भैयालाल सूर्यवंशी नाम के फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर रजिस्ट्री कराई गई थी। गवाह के रूप में राहुल पटवा और अभिषेक दुबे की संलिप्तता सामने आई। इस पर अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि मृतक भैयालाल की जगह फर्जी व्यक्ति को खड़ा करने की योजना बनाई गई थी।
ऐसे किया कारनामा–
उसलापुर अटल आवास निवासी राहुल पटवा ने इस साजिश को अंजाम देने के लिए अपने रिश्तेदार राम गोविंद पटवा की मदद से माहुली, जिला बलरामपुर से मंगलदास पंडो नामक 75 वर्षीय बुजुर्ग को बिलासपुर बुलाया। फिर 4 फरवरी 2025 को रजिस्ट्री कार्यालय में मंगलदास को मृतक भैयालाल के रूप में खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री अनुज मिश्रा के नाम करा दी गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 934/2025, धारा 318, 338, 336(3), 340, 3(5), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि भूमि संबंधित फर्जीवाड़े में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी
गिरफ्तार आरोपी:–
मंगलदास पंडो (75 वर्ष), निवासी माहुली, बलरामपुर
राम गोविंद पटवा (39 वर्ष), निवासी माहुली, बलरामपुर
अनुज कुमार मिश्रा (35 वर्ष), शक्ति चौक, राजकिशोर नगर
प्रियांशु मिश्रा (30 वर्ष), चोरभट्टी खुर्द, सकरी
राहुल पटवा (31 वर्ष), अटल आवास, उसलापुर