CG News: घूसखोर बाबू सस्पेंड: NPG की खबर का बड़ा असर, शिक्षक से रिश्वत मांगने वाला बाबू हुआ निलंबित

CG Teacher News: शिक्षक से मेडिकल बिल पास करने की एवज में दस प्रतिशत कमीशन मांगने की खबर एनपीजी ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। एनपीजी की खबर को संज्ञान में ले डीईओ ने क्लर्क को आज निलंबित कर दिया है।

Update: 2025-09-10 11:42 GMT

NPG's News Impact

CG Teacher News:  बिलासपुर। एनपीजी की खबर का बड़ा असर हुआ है। शिक्षक से मेडिकल बिल पास करने की एवज में 10% कमीशन शिक्षा विभाग के बाबू ने मांगी थी। खबर कल एनपीजी ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया और आज रिश्वतखोर बाबू को निलंबित कर दिया गया है। पूरा मामला मस्तूरी ब्लॉक से जुड़े शिक्षक का है।

मस्तूरी ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में पदस्थ बाबू सहायक ग्रेड टू सीएस नौरके ने शिक्षक से मेडिकल बिल जारी करने की एवज में दस प्रतिशत कमीशन मांगा था। ऑडियो में हुई बातचीत में प्रतिशत कमीशन मांग रहा है। कमीशन की राशि आला अफसरों तक पहुंचाने का खुलासा भी वह कर रहा है। बातचीत के दौरान जब शिक्षक संतोष साहू कमीशन देने से मना करते हैं तब बाबू नौरके धमकाते हुए बिल का भुगतान रोक देने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। शिक्षक और कमीशनखोर बाबू के बीच बातचीत का आडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हुआ था। एनपीजी ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

बाबू नौरके द्वारा मेडिकल बिल का भुगतान रोक देने के बाद शिक्षक ने डीईओ को लिखित शिकायत करते हुए बिल भुगतान के एवज में बाबू द्वारा कमीशन की राशि मांगने की जानकारी दी है। शिक्षक संतोष साहू ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मेडिकल खर्च की प्रतिपूर्ति के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी ने 1 लाख 87हजार 459 रुपये स्वीकृत किया था। लेकिन भुगतान जारी करने से पहले बीईओ कार्यालय के बाबू नौरके द्वारा खुलेआम 10% कमीशन की मांग की जा रही है।

आडियो में कुछ इस तरह बोल रहे थे बाबू

वायरल ऑडियो में बाबू, शिक्षक संतोष साहू से बोल रहे हैं भुगतान चाहिए तो 10% देना पड़ेगा। कमीशन की रािशि का डिमांड करने के साथ ही बोल रहे हैं, ऊपर तक कमीशन की राशि देनी पड़ती है। इसलिए कमीशन जल्दी भेज दो । इसके लिए वह अपने आसपास रहने वाले कुछ लोगों का नाम लेकर उनके माध्यम से पैसा भिजवाने की बात शिक्षक से कह रहे हैं।

डीईओ ने जारी किया था शोकाज नोटिस

आडियो वायरल होने के बाद डीईओ विजय तांडे ने मस्तूरी बीईओ कार्यालय के क्लर्क नौरके को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया था। इसके लिए तीन दिन की मोहलत दी थी। तीन दिन बाद भी क्लर्क ने शोकाज नोटिस का जवाब नहीं दिया था। वही खबर एनपीजी की खबर प्रकाशित होने के बाद इसे संज्ञान में लेकर डीईओ ने दोषी बाबू को आज निलंबित कर दिया है।

NPG News की इस खबर का हुआ असर

शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल: BEO कार्यालय का बाबू मेडिकल बिल जारी करने के एवज में शिक्षक से मांग रहा 10 प्रतिशत कमीशन

Tags:    

Similar News