CG News: दिवाली के दिन तीन हत्या, नशे में धुत्त युवकों ने मार डाला, जुए के विवाद में मर्डर...

CG News:छत्तीसगढ़ की राजधानी में दिवाली के दिन तीन हत्या की वारदात हुई..

Update: 2024-11-01 09:25 GMT

Crime News

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिवाली के दिन तीन लोगों की हत्या कर दी गई। तीनों घटनाएं अलग अलग थाना क्षेत्र की है। पहली घटना तेलीबांधा क्षेत्र की है

पहली वारदात तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। जहां कृष नाम के युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

बताया जा रहा है कि गुरूवार की रात तेलीबांधा के देवार डेरा में कृष वर्मा घुम रहा था। इसी दौरान नशे में धुत युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर कृष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

दूसरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। भाटागांव स्थित बीएसयूपी काॅलोनी में दिवाली की रात कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। इसी दौरान संजय यादव नाम के युवक पर कुछ लोगों ने पेचकस और बियर की बोतल से सीने और पेट पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

मारपीट होता देख संजय का भाई भी बीच बचाव के लिए पहुंचा। इस दौरान आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। इस घटना में संजय की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हत्याकांड के बाद गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव कर दिया।

तीसरी घटना तीसरी घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है। लेबर क्वार्टर के पास जेसीबी ड्रायवर सुंदर साहू की हत्या कर दी गई। मामले में आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Tags:    

Similar News