CG News: वीआईपी कॉलोनी में सनसनी, दिनदहाड़े जज के बंगले पर चोरों ने बोला धावा, चांदी के कटोरे, चम्मच और सीसीटीवी सिस्टम ले गए, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
GPM News: न्यायाधीश के सरकारी बंगले को ही चोरों ने निशाना बना दिया। मुख्य द्वार का ताला तोड़कर बंगले में घुसे चोरों ने चांदी की कटोरी चम्मच समेत सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी चुरा लिया।
GPM News: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। न्यायाधीश के सरकारी बंगले को ही चोरों ने निशाना बना दिया। मुख्य द्वार का ताला तोड़कर बंगले में घुसे चोरों ने चांदी की कटोरी चम्मच समेत सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी चुरा लिया। वीआईपी कॉलोनी में चोरी से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
जिले के गौरेला स्थित वीआईपी कॉलोनी में चोरों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने न्यायाधीश के सरकारी बंगले को निशाना बनाते हुए मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने वहां से चांदी की कटोरी-चम्मच समेत सीसीटीवी कैमरा चोरी कर लिया। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना तीन सितंबर के दोपहर की है। जज के सरकारी बंगले का भृत्य जब ड्यूटी पर पहुंचा तो मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। उसने तत्काल इसकी सूचना गौरेला थाने को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया है। चोर सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी ले गए थे। इसके कारण चोरों का सुराग नहीं मिल सका। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज लेकर संदेहियों के पहचान की कोशिश की जा रही है।
वीआईपी कालोनी में चोरी, पुलिसिंग पर उठ रहे सवाल-
गौरेला के वीआईपी कॉलोनी में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों समेत कर्मचारी भी रहते हैं। इसके कारण यहां पर पुलिस के जवानों की ड्यूटी भी लगी रहती है। इसके बाद भी जज के बंगले में चोरी हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही लोग सकते में आ गए। इधर जज के बंगले में चोरी से पुलिसिंग पर भी सवाल उठने लगे हैं।