CG News: दुर्लभ बच्चे का जन्म! शरीर का निचला हिस्सा जलपरी जैसा, डॉक्टर भी रह गए हैरान, छत्तीसगढ़ का पहला और भारत का दूसरा केस

Jalpari Bacche Ka Janm: धमतरी: देश-विदेश से ऐसे कई चौंकाने वाले मामले सामने आते हैं, जिनपर कभी-कभी यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से सामने आया है, जहां जलपरी जैसे दिखने वाले एक बच्चे ने जन्म लिया। जिसे देखने के लिए अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी।

Update: 2025-10-04 08:01 GMT

CG News

Jalpari Bacche Ka Janm: धमतरी: देश-विदेश से ऐसे कई चौंकाने वाले मामले सामने आते हैं, जिनपर कभी-कभी यकीन करना मुश्किल हो जाता है। इसी कड़ी में एक ताजा मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से सामने आया है, जहां जलपरी जैसे दिखने वाले एक बच्चे ने जन्म लिया। जिसे देखने के लिए अस्पताल में भीड़ उमड़ पड़ी।   

आपस में जुड़ा था कमर के नीचे का हिस्सा

यह चौंकाने वाला मामला धमतरी जिला अस्पताल से सामने आया है। बताया जा रहा है कि 28 साल की गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के बाद जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों डिलीवरी की बात कहीं और महिला ने एक दुर्लभ बच्चे को जन्म दिया, जो दिखने में बिल्कुल  जलपरी जैसा था। उसके कमर के नीचे का हिस्सा आपस में जुड़ा हुआ था और उसके दो के बजाए एक ही पैर था। जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

जन्म के तीन घंटे के बाद बच्चे ने तोड़ा दम 

धमतरी जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि यह बच्चा 800 ग्राम का था, जिसके शरीर का ऊपरी हिस्सा तो बिल्कुल सामान्य था, लेकिन उसके कमर के नीचे का हिस्सा जुड़ा हुआ था और दो के बजाए एक ही पैर था। जन्म के तीन घंटे के बाद ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। लेकिन जलपरी की तरह दिखने वाले इस बच्चे की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।   

छत्तीसगढ़ में पहला और भारत में दूसरा केस

धमतरी जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में ऐसा मामला पहली बार सामने आया है और भारत में यह दूसरा मामला है। वहीं उनका कहना है कि ऐसे बच्चे मरमेड सिंड्रोम या सिरेनोमेलिया नामक रोग से पीड़ित होते हैं। ऐसे बच्चे ज्यादा नहीं जी पाते। इनके शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरग से विकसीत नहीं हो पाता या फिर मां की ओर से डिलीवरी के समय कुछ अन्य दवाई खाने से ऐसी स्थिती उत्पन्न हो सकती है।   

Tags:    

Similar News