CG News: दर्दनाक हादसा, मवेशी से टकराई बाइक, भाई-बहन और रिश्तेदार की मौत
GG News: राखी के दिन बाइक सवार सड़क पर बैठे मवेशी से टकरा गए। इसके बाद उनकी बाइक नियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में भाई-बहन समेत उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
GG News: GPM जीपीएम। रक्षाबंधन के दिन एक ही बाइक में सवार चार लोग दुर्घटना का शिकार हो गए। बाइक सड़क में बैठी गाय से टकरा गई। हादसे में बाइक में सवार भाई-बहन और एक अन्य युवक की मौत हो गई तथा एक युवा गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है।
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के खडगांवा थाना क्षेत्र के पोड़ीडीह निवासी सनी आयाम अपनी बहन दुर्गावती को लेने के लिए बाइक से पेंड्रारोड स्टेशन पहुंचा था। उसके साथ उसके रिश्तेदार समीर आयाम और सुरेश पोर्ते भी थे। दुर्गावती मध्य प्रदेश के अनूपपुर में रहकर पढ़ाई और पार्ट टाइम जॉब करती है।
राखी के दिन उसे छुट्टी नहीं मिली थी इसलिए वह शाम की ट्रेन से पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां भाई एवं उसका दोस्त था एक अन्य रिश्तेदार से लेने एक ही बाइक में आए थे। जहां से बहन को लेकर अपने गांव पोड़ीडीह लौट रहे थे।
ऐसे खींच लाई मौत
रास्ता भटक जाने के कारण बाइक सवार गौरेला से वेंकटनगर निकल गए। रास्ते में गौरेला थाना क्षेत्र के बांधामुडा गांव पहुंचे थे, तभी बांधामुडा बैरियर के पास उनकी तेज रफ्तार बाइक सड़क पर बैठी गाय से टकरा गई और उसके बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में भाई सनी आयाम (25) और बहन दुर्गावती (20) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद घायल सुरेश और समीर को जिला अस्पताल गौरेला में भर्ती करवाया।
इलाज के दौरान समीर की भी मौत हो गई। घायल सुरेश पोर्ते की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है।