CG News: खारुन नदी में मिली दो लोगों की लाश, हादसा या हत्या... मौत की वजह तलाशने में जुटी पुलिस

CG News: छत्तीसगढ़ के खारुन नदी से दो लोगों की लाश मिली है. पहली घटना राजधानी रायपुर के महादेव घाट की है. यहाँ सोमवार सुबह युवक की लाश मिली है. जबकि दूसरी घटना बिलासपुर के की है. यहाँ खारुन नदी के बीच शव मिला है.

Update: 2025-08-04 10:58 GMT

CG News

CG News: छत्तीसगढ़ के खारुन नदी से दो लोगों की लाश मिली है. पहली घटना राजधानी रायपुर के महादेव घाट की है. यहाँ सोमवार सुबह युवक की लाश मिली है. जबकि दूसरी घटना बिलासपुर के की है. यहाँ खारुन नदी के बीच शव मिला है. 

 महादेव घाट में यूवक का शव  

जानकारी के मुताबिक़, पहला मामला राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना का है. सोमवार की सुबह सुबह महादेव घाट में खारुन नदी में युवक की लाश मिली है. युवक की लाश मिलते ही  हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी.

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हालाँकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.  बताया जा रहा है युवक का नाम राजेंद्र है. उसकी उम्र  25 से 30 वर्ष के बीच है. उसकी मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है. 

बिलासपुर में मिली लाश

दूसरी घटना बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र की है. रविवार दोपहर को पंधी गाँव के पास खारुन नदी के बीच एक बुजुर्ग की लाश मिली. जिसकी पहचान ग्राम मोहरा निवासी रामरतन साहू (72) के रूप में हुई. बताया जा रहा है बुजुर्ग रामरतन शुक्रवार को मंदिर जाने के लिए निकला था. उसके बाद घर ही नहीं लौटा. वहीँ. अब उसकी लाश मिली है. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. 

बुजुर्ग की मौत कैसे हुई और उसकी लाश नदी कैसे पहुंची पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा फ़िलहाल इसकी जांच जारी है. 


Tags:    

Similar News