CG News: छत्तीसगढ़ में 765 एकड़ जमीन घोटाला, 2 पटवारी निलंबित, 18 का तबादला, ऑनलाइन भुइंया एप से किया फर्जीवाड़ा

CG News:ऑनलाइन भुइंया एप में फर्जीवाड़ा कर 765 एकड़ निजी और सरकारी भूमि की अफरा तफरी करने के मामले में दो पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं 18 पटवारियों के तबादला आदेश भी जारी किए गए हैं।

Update: 2025-08-13 08:57 GMT

CG News

CG News: दुर्ग। राज्य सरकार के ऑनलाइन भुइंया एप के माध्यम से दुर्ग जिले में 765 एकड़ सरकारी और निजी भूमि के रिकार्ड में हेरफेर कर बंदरबांट करने का बड़ा मामला सामने आया है। इसमें शामिल दो पटवारियों को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही 18 पटवारियों का तबादला भी किया गया है।

दुर्ग जिले के मुरमुंदा अछोटी, चेटुवा और बोरसी गांव की जमीन के रिकार्ड में गड़बड़ी की गई है। हेरफेर की गई 765 एकड़ जमीन में आधी जमीन सरकारी है। आरोप है कि फर्जी बटांकन कर इन जमीनों को अलग-अलग व्यक्तियों के नाम दर्ज किया गया। यही नहीं, फर्जी रिकार्ड के आधार पर कई लोगों ने बैंकों से लोन भी ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि जमीन की हेराफेरी में एक बड़ा सिंडिकेट सक्रिय है, जिसके तार रायपुर, दुर्ग, कोरबा समेत अन्य जिलों से जुड़े होने की आशंका है।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि पाटन के पटवारी मनोज नायक और अहिवारा में पदस्थ पटवारी कृष्ण कुमार सिन्हा की आईडी का उपयोग कर रिकार्ड में छेड़छाड़ की गई। एनआईसी से इसकी जानकारी मिलने के बाद दोनों पटवारियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा 18 पटवारियों को भी तत्काल प्रभाव से दूसरे हलकों में भेजा गया है। जांच टीम का मानना है कि यह फर्जीवाड़ा लंबे समय से चल रहा था और इसमें कई स्तर पर मिलीभगत रही है। फिलहाल पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के बाद भूमि को पुनः सही नामों में दर्ज कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News