CG News: CG में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत...पुल से नीचे गिरी कार में लगी आग, दो बेटियों के सर से उठा पिता का साया
2 Logo Ki Jinda Jalkar Maut: तातापानी महोत्सव देखने बिलासपुर से विश्रामपुर जा रहे कार सवारों की कार पुल के नीचे गिर गईं। कार में आग लगने से दो की जिंदा जलकर मौत हो गई।
2 Logo Ki Jinda Jalkar Maut: कोरबा। कोरबा जिले में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई। पुल के नीचे 30 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार दो व्यक्तियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मामला मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर तोरवा निवासी गोपाल चंद्र डे 42 वर्ष पिता मानिक चंद्र डे एवं देवरीखर्दु तोरवा निवासी अरुण सेन 36 वर्ष पिता बनारसी लाल सेन मंगलवार की रात लगभग 11 बजे अपने ईको वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएफ 1673 में सवार होकर टेंट का सामान व रुम हीटर लेकर बिलासपुर से विश्रामपुर स्थित तातापानी महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे।
इसी दौरान सुबह लगभग 4.30 बजे मोरगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर फॉरेस्ट बेरियर के समीप पहुंचे थे कि उनकी तेज रफ्तार ईको वाहन सीधे 40 फीट नीचे खाई में जा गिरी और वाहन में आग लग गई। जब तक पुलिस को हादसे की सूचना मिली और दमकल की टीम मौके पर पहुंची तब तक दोनों युवक पूरी तरह से जल चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही मोरगा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और वैधानिक कार्यवाही कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर तोरवा निवासी गोपाल चंद्र डे 42 वर्ष पिता मानिक चंद्र डे एवं देवरीखर्दु तोरवा निवासी अरुण सेन 36 वर्ष पिता बनारसी लाल सेन मंगलवार की रात लगभग 11 बजे अपने ईको वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएफ 1673 में सवार होकर टेंट का सामान व रुम हीटर लेकर बिलासपुर से विश्रामपुर स्थित तातापानी महोत्सव में शामिल होने के लिए निकले थे।
इसी दौरान सुबह लगभग 4.30 बजे मोरगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर फॉरेस्ट बेरियर के समीप पहुंचे थे कि उनकी तेज रफ्तार ईको वाहन सीधे 40 फीट नीचे खाई में जा गिरी और वाहन में आग लग गई। जब तक पुलिस को हादसे की सूचना मिली और दमकल की टीम मौके पर पहुंची तब तक दोनों युवक पूरी तरह से जल चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही मोरगा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और वैधानिक कार्यवाही कर जांच शुरु कर दी है।
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया:–
मृतक गोपाल डे की पत्नी प्रीति डे बताया कि मंगलवार की रात 11 बजे किसी काम को लेकर उनका मोबाइल से पति गोपाल डे से बातचीत हुई थी। उसके बाद वे बुकिंग के माध्यम से विश्रामपुर के लिए रवाना हुए थे। दीप लाइट के हीटर कुल 10 पीस सामान लेकर निकले थे। उसके बाद वह बच्चों के साथ सो गई। बुधवार की सुबह 6 बजे उन्हें मोबाइल से कार सहित पति के जल जाने की दर्दनाक सूचना मिली। मृतक की दो बेटी श्रेया डे व श्वेता डे है। उनकी मृत्यु से दोनों मासूम बच्ची के सिर से पिता साया उठ गया है और दोनो मृतकों के घरों में मातम छा गया है।
चार लोगों की हो चुकी है मौत:–
कटघोरा अंबिकापुर मुख्यमार्ग ऐसे भी हादसों के नाम से जाना जाता है। इस मार्ग में अक्सर बड़े हादसे होते हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि बुधवार की तड़के मदनपुर फॉरेस्ट बैरियर के समीप हादसे में जिस स्थल पर दो युवकों की मौत हुई है। उसी स्थल पर वर्ष 2023 में एक पुलिसकर्मी और उसके परिवार इसी तरह के सड़क हादसे का शिकार हुए थे। इस हादसे में कुल चार लोगों की मौत हुई थी।
बताया जाता है कि जिस स्थान पर हादसा हुआ है वह स्थल नाले के समीप है और वहां की सड़क अनबैलेंस है जिसकी वजह से जैसे ही लोग हाईवे पर रफ्तार पकड़ते हैं और वहां पहुंचते ही वहां गाड़ी अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार होते हैं। जिला प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सड़क को सुधारने की दिशा पर विशेष पहल करनी चाहिए।