CG News: BPL राशन कार्ड के नाम पर खेला: लाखों राशन कार्ड फर्जी, प्रदेश के आठ जिलों में फर्जीवाड़े की हो गई इंतहा, देखें जिलेवार कार्डधारकों का डाटा
CG News: BPL राशन कार्ड बनाने के नाम पर छत्तीसगढ़ में बड़ा खेला हुआ है। प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं जहां, बीपीएल कार्ड बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा ना किया गया हो। खेला का खुलासा समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों किसानों के आन डाटा से हुआ है। सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा छत्तीसगढ़ के आठ जिलों में किया गया है। अब सवाल भी यह उठ रहा है कि जिन किसानों के नाम पर पांच एकड़ से कम जमीन है तो ज्यादा का रकबा कहां से आया जिस पर धान बेचा है। बीपीएल राशन कार्ड बनवाकर शासन की योजनाओं का लाभ लेने की कोशिश तो नहीं की जा रही है। या फिर ऐसा भी कह सकते हैं कि शासन की योजनाओं का बेजा लाभ लेने के लिए ही खेला किया गया है।
CG News: बिलासपुर। बीते वर्ष समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों के आंकड़ों से चौंकाने वाली बातें सामने आई है। छत्तीसगढ़ में 1 लाख 22 हजार 584 ऐसे किसान हैं जिन्होंने गरीबों के हक मारा है। ये ऐसे किसान हैं जिनके नाम पर पांच एकड़ या इससे अधिक की कृषि भूमि है। पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि होने के बाद भी पटवारी और राजस्व अधिकारियों से मिलीभगत कर बीपीएल राशन कार्ड हासिल कर लिया है। इधर केंद्र व राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ अलग ले रहे हैं और समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए पांच एकड़ से ज्यादा के रकबे का पंजीयन भी करा रहे हैं। इस फर्जीवाड़ा का खुलासा धान बेचने के आंकड़े से हुआ है।
केंद्र सरकार के गाइड लाइन से यह साफ है कि बीपीएल राशन कार्डधारकों के लिए पांच एकड़ से कम कृषि भूमि होना जरुरी है। इससे अधिक होने पर बीपीएल कार्डधारक की सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। NPG.NEWS को मिले दस्ताावेज कम चाैंकाने वाला नहीं है। छत्तीसगढ़ में ऐसा कोई जिला नहीं है जहां बीपीएल कार्ड बनाने के नाम पर गड़बड़ी की गई हो। सर्वे में यह बात भी सामने आ रही है कि जिम्मेदारों ने मौके पर जाने के बजाय घर बैठे लोगों के नाम सूची में शामिल कर लिया है। यह बात भी सामने आ रही है कि कई वास्तविक हितग्राही जिसे योजना का लाभ मिलना है कार्ड ना बनने के कारण बीपीएल की सूची से अब भी बाहर हैं। किसानों का कहना है कि कई छोटे और सीमांत किसान, जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि है, उनके नाम भी सूची में शामिल कर दिए गए हैं।
सर्वे करने वाली टीम को भी गाइड लाइन का पता नहीं
बीपीएल कार्डधारकों का सर्वे करने वाली टीम में शामिल विभागीय अमले को शासन के गाइड लाइन का भी पता नहीं है। तभी तो राज्य सरकार की सूची में कहीं 2.47 एकड़ भूमि पर धान बेचने वालों को संदिग्ध बताया गया है, तो कहीं 5 एकड़ से अधिक रकबे वालों को अपात्र माना गया है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा
महासमुंद,गरियाबंद,धमतरी,बलौदाबाजार, राजनादगांव,बेमेतरा, रायगढ़,मुंगेली,कोरबा,रायपुर व बिलासपुर में बीपीएल राशन कार्ड बनाने के नाम पर सबसे ज्यादा फर्जीवाड़ा किया गया है।
देखें जिलेवार कार्डधारकों का डाटा