CG News: आकाशीय बिजली का कहर: क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर गिरी बिजली, एक बच्चे की मौत, कई घायल

CG News: बिलासपुर जिले में कुदरती कहर देखने को मिला है. यहाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी.

Update: 2025-06-16 04:16 GMT

CG News

CG News: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. दोपहर में लोगों को कड़ी धुप का सामना करना पड़ रहा है .वहीँ शाम होते ही तेज आधी तूफान और चमक के साथ बारिश होने लगती है. इसी बीच बिलासपुर जिले में आसमानी कहर देखने को मिला है. यहाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. 

जानाकरी के मुताबिक़, घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के बन्नाक चौक स्थित क्रिकेट मैदान का है. 13 साल का अभिषेक ध्रुव बन्नाक चौक के पास रहता था. रविवार दोपहर अभिषेक अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए बन्नाक चौक के क्रिकेट मैदान गया हुआ था. इस दौरान अचानक मौसम बदल गया. तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद सभी बच्चे दौड़ते हुए पेड़ के नीचे छिप गए.

तभी मैदान के पास आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में तीन बच्चे आ गए. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अभिषेक की मौके पर मौत हो गई. उसके बाद वहां मौजूद आसपास के लोगों ने बच्चों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. दोनों बच्चो का इलाज जारी है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

आज भी होगी बारिश

बता दें, रविवार को शाम को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश हुई है. रायपुर,  दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, भिलाई, बिलासपुर, पेंड्रा-रोड और अंबिकापुर समेत कई जगहों पर भी तेज बारिश हुई. वहीँ, आज भी छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश होगी. गरज-चमक के साथ तेज हवा भी चलेगी. 

Tags:    

Similar News