CG News: अस्पतालों से मीडिया कवरेज पर लगी पाबंदी हटी, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश किया स्थगित, पत्रकारों ने किया था विरोध...पढ़ें आदेश
CG News: छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अस्पतालों में मीडिया कवरेज करने पर पाबंदी लगाई गई थी। अब इस आदेश को स्थगित कर दिया गया है।
रायपुर। प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में मीडिया करवरेज करने पर पाबंदी लगाई गई थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। यह आदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव सोनचंद साहू ने जारी किया है। नीचे पढ़ें आदेश....
दरअसल, रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में मीडियाकर्मियों से दुर्व्यव्यवहार के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मीडिया के लिए प्रोटोकॉल जारी किया था। स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन, सभी ज्वाइंट डायरेक्टर हेल्थ और अस्पताल अधीक्षकों को मीडिया प्रबंधन के लिए प्रोटोकॉल के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये थे। पढ़िये पुरानें आदेश में क्या कुछ लिखा था...