CG News: अफसरों की प्रताड़ना से हैं परेशान... कलेक्टर के सामने कर्मचारियों ने रखी अपनी बात

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कलेक्टर अवनीश शरण ने अपनी तरह की अनूठी योजना की शुरुआत की है। अब सप्ताह में एक दिन वे जिले के अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याएं सुनेंगे।

Update: 2024-12-04 03:24 GMT

CG News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कलेक्टर अवनीश शरण ने अपनी तरह की अनूठी योजना की शुरुआत की है। अब सप्ताह में एक दिन वे जिले के अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याएं सुनेंगे। मंगलवार को पहले दिन कर्मचारियों ने अफसरों की प्रताड़ना को लेकर अपनी परेशानी बताई तो कुछ ने पद के अनुरुप काम ना मिलने की शिकायत भी की। तीन दर्जन से ज्यादा परेशान कर्मचारियों ने की फरियाद। कलेक्टर के समक्ष समस्याओं को खुलकर रखा

कलेक्टर अवनीश शरण ने मंगलवार को अधिकारी-कर्मचारियों के लिए अलग से जनदर्शन लगाकर उनकी समस्याएं सुनी। पहली जनदर्शन में तीन दर्जन से ज्यादा लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई। कर्मचारियों ने व्यक्तिगत के अलावा सामूहिक समस्याएं भी कलेक्टर के समक्ष रखीं।

कलेक्टर ने एक-एक कर सबकी समस्याएं इत्मीनान से सुनी और उनका समाधान किया। समस्याओं के निदान को लेकर कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से सीधे फोन पर चर्चा कर निराकरण के निर्देश दिए। कुछ गंभीर किस्म की समस्याओं को टीएल पंजी में दर्ज कर निदान करने के लिए अधिकारियों को समय-सीमा दी। आदिवासी विभाग के कुछ माह पूर्व निलंबित छात्रावास अधीक्षक प्रफुल्ल शर्मा को चेतावनी देकर निलंबन से बहाल करने के निर्देश दिए। लगभग 9 माह पहले छात्रावास के निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

रिटायरमेंट के बाद भी नहीं मिल रहा पेंशन व ग्रेज्युटी

जनदर्शन में प्रमुख रूप से आज आवास आवंटन, निलंबन से बहाली, पद के अनुरूप काम नहीं मिलना, सेवानिवृत्ति के बाद भी पेंशन एवं ग्रेेज्यूटी नहीं मिलना, अधिकारियों द्वारा मानसिक प्रताड़ना, चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान, पेंशन निर्धारण, कम्प्यूटर ऑपरेटरों की पदोन्नति चेनल निर्धारण, कम्प्यूटर दक्षता के लिए परीक्षा का आयोजन, नियमित रूप से मानदेय प्रदाय, संलग्नीकरण आदि शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आई। कुछ कर्मचारियों ने अपने गृह जिले में सामना कर रहे मुसीबतें भी कलेक्टर को बताई। रायगढ़ जिले के खरसियां निवासी भवानी शंकर राठौर ने बताया कि नगरपालिका खरसिया द्वारा उनके खेत के सामने गोठान निर्माण किया गया है। जिससे उनके खेत तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। श्री राठौर वर्तमान में कोटा विकासखण्ड में शिक्षक हैं।

फेडरेशन ने कलेक्टर को कहा थैंक्स

जनदर्शन आयोजित कर अधिकारी कर्मचारियों की समस्याएं सुनने के लिए फेडरेशन ने कलेक्टर को धन्यवाद दिया है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का एक प्रतिनिधि मण्डल डॉ. बीपी सोनी के नेतृत्व में उनकसे मुलाकात कर गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप कर्मचारियों के लिए पृथक जनदर्शन आयोजित कर समस्याएं सुनने के लिए कलेक्टर को बधाई दी। उन्होंने अन्य जिलों में भी बिलासपुर की तरह कर्मचारियों के लिए अलग से जनदर्शन आयोजित करने के निर्देश देने की मांग मुख्यमंत्री से की है। उन्होंने कहा कि इससे जायज मांगे कलेक्टर तक पहुंच पाएंगी और उनका निराकरण होगा और राज्य शासन की कर्मचारी हितैशी छबि उभरेगी। उनकी समस्याओं का निदान होने से कर्मचारी मन लगाकर अपना दायित्व निभा सकेंगे। प्रतिनिधि मण्डल में किशोर शर्मा, डॉ मनहर, रामकुमार यादव, अजीत नावी, शब्बीर खान,उमेश कश्यप, रमेश द्विवेदी, अशोक क्षत्री, अशोक ब्रम्हभट्ट आदि उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News