CG News: फिल्म स्टार संजय दत्त के जबरा फैन को जब खानी पड़ी हवालात की हवा, जाने क्या है मामला

CG News: बीते 30 साल से फिल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मनाने वाले उनके जबरा फैन को पुलिस ने सड़क घेरकर जन्मदिन मनाने पर गिरफ्तार किया है। जन्मदिन के लिए सड़क घेरकर स्टेज बनाया गया था। बर्थ डे सेलिब्रेशन में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने भी शिरकत की थी।

Update: 2025-08-03 07:16 GMT

CG News: बिलासपुर। बीते 30 साल से फिल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मना रहे उनके जबरा फैन को हवालात की हवा खानी पड़ गई। उन्हें 29 जुलाई को संजय दत्त का जन्मदिन मनाने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही की है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

बिलासपुर के मध्य नगरी चौक में रहने वाले गुरुदेव अवस्थी उर्फ चिट्टू अवस्थी (52) फिल्म अभिनेता संजय दत्त के फैन हैं। वे पिछले 30 सालों से मध्यनगरीय चौक में अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन मनाते आ रहे हैं। इस दौरान वे केक काटने से लेकर, अभिनेता की पोस्टर टांगने के अलावा आयोजन भी करते हैं। इस वर्ष भी 29 जुलाई को उन्होंने मध्य नगरी चौक पर संजय दत्त का जन्मदिन मनाया था।

इसके लिए उन्होंने नगर निगम तथा पुलिस से अनुमति मांगी थी। पर सार्वजनिक जगह पर लोकमार्ग बाधित होने के चलते पुलिस ने अनुमति नहीं दी। पुलिस ने संजू बाबा के जबरा फैन को सड़क पर बर्थ डे सेलिब्रेशन नहीं करने की हिदायत दी थी। पुलिस की हिदायत को दरकिनार कर चिट्टू अवस्थी के द्वारा मध्य नगरी चौक में सार्वजनिक जगह को घेरकर स्टेज बनवा और म्यूजिक बॉक्स आदि के साथ फिल्म अभिनेता का जन्मदिन मनाया जा रहा था। केक काटने के अलावा स्टेज पर गाने बजाने के साथ डांस भी किया गया। जिसमें आयोजक के साथ भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने भी शिरकत की और सड़क पर मनाए जा रहे आयोजन का हिस्सा बने।

पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए सार्वजनिक स्थान पर जगह घेरकर आम नागरिकों के आवागमन में बाधा पहुंचाने पर आयोजक गुरुदेव उर्फ चिट्टू अवस्थी (52) निवासी मध्यनगरीय चौक के खिलाफ थाना सिविल लाइन में लोक मार्ग अवरुद्ध करने पर 285 बीएनएस का अपराध कायम कर गिरफ्तार किया गया। फिर अलग से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर सिटी मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया गया।

एक जैसे मामलों में पुलिस का अलग– अलग रवैया

सड़क घेरकर जन्मदिन मनाना, रील बनाना या स्टंट करना अब युवाओं का शगल हो गया है। बिलासपुर पुलिस माथा देखकर तिलक लगाओ जैसा रवैया अपना कर कार्यवाही कर रही हैं। जुलाई माह में सड़क घेरने के चार मामले हुए हैं। सबसे पहले 10 जुलाई को तखतपुर मुंगेली मुख्य मार्ग में मनियारी पुल के पास जर्जर सड़क से परेशान हो ग्रामीण युवाओं ने चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया था। इस मामले में तखतपुर थाना में अपराध कायम कर युवाओं की गिरफ्तारी की गई। इसके अलावा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अलग से की गई और युवाओं का बाकायदा थाने में खड़ा कर फोटो भी पुलिस ने रिलीज किया।

कुछ दिनों बाद सकरी के पास रसूखदार युवा वेदांश शर्मा ने रील बनाने के लिए गाड़ियों को नेशनल हाईवे में खड़ा कर सड़क जाम कर दिया और फोटोशूट करवाया। वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस इसमें पहले कार्यवाही नहीं कर पाई। पर जब मीडिया में मामला उछला तो केवल दो– दो हजार रुपए का जुर्माना कर मामले को सुलटा दिया। सड़क जाम करने वाले वाले गाड़ियों पर जुर्माना की जानकारी तो दी पर न गाड़ियों की जानकारी देने की हिम्मत पुलिस जुटा पाई और ना ही गाड़ी मालिकों के। फिर हाई कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया और पुलिस को फटकार लगाई तब जाकर एफआईआर हुआ और गाड़ियां जब्त की गई।

इस घटना इसके तीन दिन बाद 23 जुलाई को न्यू रिवर व्यू रोड में कार का सनरूफ खोल स्टंट करने का वीडियो वायरल होने पर चार युवाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवाओं के खिलाफ बीएनएस और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। हालांकि ये सभी धाराएं जमानती प्रकृति की थी।

29 जुलाई को सड़क घेर कर फिल्म अभिनेता का जन्मदिन मनाने के मामले में पुलिस ने आयोजक के खिलाफ अपराध कायम कर गिरफ्तार किया। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी अलग से की गई और गिरफ्तारी दिखा फोटो भी जारी किया गया। देखा जाए तो एक ही महीने में एक ही प्रकार के चार अलग-अलग मामले दर्ज हुए। जिसमें से तीन मामले में पुलिस ने बहादुरी दिखा फोटो जारी की और एक में रसूखदार युवाओं का फोटो जारी करने की हिम्मत नहीं जुटा सकी.

Tags:    

Similar News