CG Naxali News: जवानों को बड़ी सफलता, टाॅप नक्सली कमांडर विजय रेड्डी समेत दो नक्सलियों का एनकाउंटर...
CG Naxali News: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर अंबागढ़-चौकी की जिले में जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा बलों ने खूंखार दो माओवादियों को मार गिराया है।
CG Naxali News: मोहला-मानपुर अंबागढ़-चौकी। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर अंबागढ़-चौकी में नक्सलियों के साथ हुये मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने टाॅप नक्सली कमांडर समेंत दो को मार गिराया है। यह मुठभेड़ मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी के कांकेर बस्तर से सटे सीमावर्ती क्षेत्र के रेतेगांव में हुई थी। जवानों ने मारे गये दो नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया है।
दरअसल, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के थानाा मदनवाड़ा के बंडा पहाड़ के रेतेगांव के पास नक्सलियों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना पर डीआरजी, आईटीबीपी की टीम मौके के लिए रवाना हुई थी।
जवानों को देखकर माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों तरफ से हो रही फायरिंग में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गये माओवादियों के शव को सुरक्षाबलों की टीम ने बरामद कर लिया है।
मृतक नक्सलियों की पहचान विजय रेड्डी (DKSZCM) और लोकेश सलामे (DVCS) के रूप में की गई है। फिलहाल फायरिंग बंद है और अभी भी सर्चिंग अभियान जारी है।