CG Naxal News: पुलिस नक्सल मुठभेड़, उफनती नदी को पार कर सुरक्षाकर्मियो ने नक्सली प्लाटून कमांडर को मार गिराया, 1 लाख का था इनाम

CG Naxal News: Dantewada News, Dantewada Naxal News, Dantewada Naxal Encounter,

Update: 2024-08-11 09:41 GMT

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जवानों ने उफनती नदी के तेज बहाव को लांघ कर 1 लाख इनामी पल्लेवाया मिलिशिया प्लाटून कमांडर को मार गिराया है। साथ ही मौके से बीजीएल लांचर, बीजीएल सेल, विस्फोटक सामग्री, आईईडी, नक्सल वर्दी, जूते चप्पल सहित नक्सल सामग्री बरामद की गई है।


दरअसल, एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय के  नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत् जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के थाना गीदम अंतर्गत गुमलनार गिरसापारा तथा करकावाडा के जंगल पहाड़ी में माओवादियों के प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के सदस्य सगनु, कृष्णा, मिट्टू सहित 10-15 सशस्त्र माओवादियों के होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर 10 अगस्त को ज़िला दंतेवाड़ा के डीआरजी बस्तर फाइटर्स की स्माल एक्शन टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला उप पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार उयके के नेतृत्व में नक्सल गश्त सर्चिंग अभियान पर निकली थी।

नक्सल गश्त सर्च अभियान के दौरान कल डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स दंतेवाड़ा की टीम ग्राम गुमलनार गिरसापारा करकावाडा के बीच जंगल पहाड़ियों में पहुँचे ही थे कि माओवादियों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों द्वारा मोर्चा सम्भाल कर आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की गई। सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौक़े से भाग खड़े हुए। फ़ायरिंग रुकने पश्चात घटनास्थल की सर्चिंग करने पर मौक़े से एक पुरुष माओवादी का शव, बीजीएल लांचर,बीजीएल सेल, विस्फोटक सामग्री, आईईडी,नक्सल वर्दी, जूते चप्पल सहित नक्सल सामग्री बरामद हुआ है। इस मुठभेड़ में और भी नक्सलियो के घायल होने की प्रबल संभावना है।

मारे गये पुरुष माओवादी की पहचान इंद्रावती एरिया कमेटी में कार्यरत पल्लेवाया मिलिशिया प्लाटून कमांडर(1 लाख ईनामी ) परमेश वेक्को पिता स्व लच्छू वेक्को उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ग्राम पल्लेवाया मेटागुड़ेम थाना बांगापाल ज़िला बीजापुर के रूप में हुई है।


Tags:    

Similar News