CG Naxal News: स्वतंत्रता दिवस से पहले नक्सली पति पत्नी ने किया सरेंडर, दोनों पर था 7 लाख का इनाम

CG Naxal News: आत्मसमर्पित पुरूष माओवादी फायरिंग एवं आईईडी विस्फोट जैसे बड़ी घटनाओं में शामिल था।

Update: 2024-08-14 11:48 GMT
CG Naxal News: स्वतंत्रता दिवस से पहले नक्सली पति पत्नी ने किया सरेंडर, दोनों पर था 7 लाख का इनाम
  • whatsapp icon

CG Naxal News दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सल दंपति ने आत्मसमर्पण किया है। दोनों पर कुल सात लाख का इनाम सरकार ने घोषित कर रखा था। सरेंडर पुरूष माओवादी पिछले 10 वर्षो से नक्सल संगठन में शामिल होकर मलांगोर एरिया कमेटी सदस्य के रूप में सक्रिय था।

दरअसल, जिले में नक्सल उन्मूलन लोन वर्राटू घर वापस आईये अभियान चलाया जा रहा है। पुनर्वास नीति के तहत पुलिस बल और सीआरपीएफ के द्वारा भटके हुये माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद भी किया जा रहा है। पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार प्रसार गांव गांव में भी किया जा रहा है। इस अभियान के प्रभाव से शीर्ष नक्सलियों सहित भटके हुये माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया जा रहा है। साथ ही नक्सलियों के द्वारा किये जा रहे अत्याचार, अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं शोषण, अत्याचार से भी तंग आकर नक्सलवाद की ओर भटके युवा अब समाज की मुख्याधारा से जुड़ रहे है।

इसी क्रम मलांगेर एवं कांगेरवेली एरिया कमेटी अन्तर्गत नक्सली पति-पत्नी ने आत्मसमर्पण किया है। मलांगेर एरिया कमेटी सदस्य/एरिया मिलिशिया इंचार्ज भीमा उर्फ पवन माड़वी पिता मल्ला माड़वी उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी तनेली पटेलपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा (इनाम 5 लाख), प्लाटून नम्बर 31 की सदस्या विमला मड़काम पिता मंगडू, पति पवन उर्फ भीमा माड़वी  25 वर्ष निवासी डुवालीकरका थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा (ईनामी 02 लाख) ।

दोनों ने 13 अगस्त को पुलिस उप महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक (परि0) सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भापुसे0) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा रामकुमार बर्मन (रा.पु.से.) के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।

उक्त माओवादी दम्पती को आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी एवं बस्तर फाईटर्स दन्तेवाड़ा का विषेष योगदान रहा। आत्मसमर्पित माओवादियों को पुनर्वास नीति के तहत् 25-25 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गयी।इसके साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अन्य सुविधायें दी जाएगी।

लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 193 ईनामी सहित कुल 861 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

Tags:    

Similar News