CG Mungeli News: जैत स्तंभ को जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार; न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

CG Mungeli News:जैतस्तंभ को जला कर सामाजिक विद्वेष फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सतनामी समाज ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को तीन दिन की मोहलत दी थी।

Update: 2026-01-20 11:48 GMT

CG Mungeli News: मुंगेली। मुंह में नकाब बांधकर जैतस्तंभ में आग लगा सामाजिक विद्वेष फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सीसीटीवी फुटेज़ और टेक्निकल जांच तथा उसके द्वारा पहने गए जैकेट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है। मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है।

थाना लोरमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झझपुरी में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा जैतस्तंभ को जलाया गया था। अज्ञात आरोपी के द्वारा 16–17 जनवरी की दरमियानी रात ग्राम झझपुरी कला थाना लोरमी जिला मुंगेली में अज्ञात व्यक्ति ने जैतखाम को जलाया था। जलाने वाले व्यक्ति ने कपड़े से मुंह में नकाब बांध रखा था। जैतखंभ जैसे पवित्र धार्मिक स्थल को जलाने से गांव में और समाज में नाराजगी फैल गई थी तथा समाज के लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मामले में सूचनाकर्ता अंगद अंचल की रिपोर्ट पर थाना लोरमी में रात क्रमांक 18/26 धारा 298 326 (जी) बीएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल ने कई अलग-अलग टीमों का गठन किया था। टीमों विवेचना के दौरान मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया फॉरेंसिक टीम के द्वारा भी घटनास्थल की जांच की गई आसपास के लोगों का विस्तृत बयान दर्ज किया गया तथा घटना स्थल के पास लगे मेडिकल दुकान में सीसीटीवी कैमरे का फोटो चेक किया गया। यहां एक व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में मुंह में कपड़ा बांधकर जैकेट पहनकर वहां आते उसके बाद छुपते छुपाते वहां आता हुआ दिखाई दिया है।

उक्त व्यक्ति डिलडौल,कपड़े के पहनावट,चलने के तरीके से साक्षियों ने उसकी पहचान राजेश साहू (35) पिता दाऊलाल साहू निवासी झझपुरीकला के रूप में हुई। उक्त व्यक्ति को तलब कर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया ग्राम झझपुरी में जयंती कार्यक्रम के दौरान सतनामी समाज के कुछ लोगों के द्वारा उससे शराब पीकर आने का आरोप लगा मारपीट की गई थी। जिससे उसने क्षुब्ध होकर जैतखंभ जला दिया था। आरोपी राजेश के द्वारा ग्राम झझपुरी घर के अंदर एवं बाड़ी से घटना के समय पहने हुए कपड़ों एवं घटना में प्रयुक्त मिट्टी तेल ,माचिस को पेश कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आज बीस जनवरी को जेल दाखिल किया गया है।

बता दें उक्त घटना के संबंध में आक्रोशित सतनामी समाज के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तीन दिन की समय अवधि दी गई थी। जिसमें मुंगेली पुलिस द्वारा समय अवधि से पहले ही अज्ञात आरोपी की शिनाख्त कर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी कर ली गई। मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने अपील करते हुए कहा है कि ऐसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की गई है, और आगे भी इस तरह की कार्यवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सामाजिक सौहार्द बनाए रखा जाए।

Tags:    

Similar News