CG MLA: CG में MLA गिरफ्तार: छत्तीसगढ़ के इस विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार; पढ़िये क्या है मामला
CG MLA: जैजैपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ पड़ोसी ने घर घुसकर मारपीट, गाली गलौज करने,गोली मरवाने की धमकी देने, घर छोड़ने के लिए मजबूर करने, जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस में 11 जून को दर्ज करवाई थी। उक्त शिकायत पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। अब इस मामले में जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विधायक के गिरफ्तारी की सूचना विधानसभा अध्यक्ष को भी भेजी गई है।
CG MLA: जांजगीर जिले के चांपा थाने में जैजैपुर विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर निर्वाचित विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ 11 जून को अपराध दर्ज किया गया था। उनके पड़ोसी के द्वारा ही बालेश्वर साहू के खिलाफ घर घुसकर गाली गलौज मारपीट गोली मार देने की धमकी की शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विधायक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। अब इस मामले में विधायक की गिरफ्तारी चांपा थाने में की गई है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है। नियमों के अनुसार विधायक के गिरफ्तारी की सूचना विधानसभा अध्यक्ष को भी भेजी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार चांपा के शंकर नगर राठौर कॉलोनी में विधायक बालेश्वर साहू का मकान है। उनके मकान के बाजू में चंद्रशेखर राठौर पिता शंकर प्रसाद राठौर का मकान है। चंद्रशेखर राठौर की शिकायत के अनुसार विधायक बालेश्वर साहू ने अपने घर के दो एसी के आउटडोर व चिमनी धुंआ निकलने वाले स्थान को चंद्रशेखर राठौर की जमीन की तरफ रख दिया है। चंद्रशेखर राठौर ने 10–15 दिन पूर्व इसे हटाने के लिए विधायक को कहा था पर विधायक ने इसे नहीं हटाया। इसके बाद 10 जून की शाम 4:30 बजे चंद्रशेखर राठौर ने विधायक के घर में काम करने वाले नौकर को उसे हटाने के लिए कहा।
नौकर ने इसकी जानकारी विधायक को दी तो विधायक गुस्से से तमतमाए आए और सार्वजनिक जगह गली में राठौर परिवार को अश्लील गाली गलौज करते हुए उनके पोर्च में आ गए। यहां घर वालों को अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर चंद्रशेखर राठौर के जीजा हेमंत राठौर की थप्पड़ों से पिटाई कर दी।
चंद्रशेखर राठौर ने अपनी शिकायत में बताया है कि घर में घुसकर गाली गलौच करने पर उनके जीजा हेमंत राठौर विधायक का वीडियो बना रहे थे। जिस पर विधायक बालेश्वर साहू ने मोबाइल को लूट लिया और डाटा को डिलीट करने के बाद हेमंत राठौर के गाल में सात से आठ थप्पड़ जड़ दिए। मारपीट से हेमंत राठौर के गाल और पीठ में चोट लगी है।
गोली मरवाने की दी धमकी, घर छोड़ने को कर रहे मजबूर:
शिकायतकर्ता चंद्रशेखर राठौर ने बताया था कि जीजा हेमंत राठौर के साथ मारपीट करने के अलावा विधायक बालेश्वर साहू ने घर से बाहर निकलने पर उन्हें जान से मरवाने की धमकी भी दी। इसके साथ ही चंद्रशेखर राठौर उसकी पत्नी और मां को भी गाली गलौज कर घर छोड़ने को मजबूर कर रहे हैं। प्रार्थी के अनुसार वह कोरबा में नौकरी करता है और उसकी अनुपस्थिति में उसकी पत्नी, बच्चे या माता-पिता को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार विधायक होंगे।
इन धाराओं में दर्ज हुआ था अपराध
पुलिस ने चंद्रशेखर राठौर की शिकायत पर घटना के दूसरे दिन 11 जून को गवाहों का कथन लेकर धारा 115 (2)– जान से करने का प्रयास, धारा 329– दबाकर दबाव डालकर संपत्ति अधिकार छीनना, धारा– 315 चोट पहुंचाने के इरादे से हमला, धारा 296 सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने की कोशिश करना के तहत कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
अब इस मामले में विधायक की चांपा थाने में गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद मामला जमानती होने के चलते जमानत पर विधायक बालेश्वर साहू को रिहा कर दिया गया है। नियमों के अनुसार विधायक के गिरफ्तारी की सूचना विधानसभा अध्यक्ष को भी भेजी गई है।
विधायक ने भी दी थी शिकायत
दूसरी तरफ विधायक बालेश्वर साहू ने भी पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थीं। उनकी शिकायत पर भी एफआईआर दर्ज पुलिस ने की थीं। मामले में दोनों पक्षों की काउंटर एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। अभी विधायक की शिकायत पर दर्ज एफआईआर पर जांच की जा रही है।
बता दे विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ पहले भी अपराधिक प्रकरण दर्ज रहे हैं। सारगांव थाना में भी उनके खिलाफ ग्राम सरवानी के भागवत आचार्य पंडित राजकुमार शर्मा ने विधायक पर घर घुसकर मारपीट की ही शिकायत की थी। मामले में पुलिस ने 3 वर्ष की देरी से अदालत में चालान पेश किया प्रकरण अभी न्यायालय में लंबित है। हालांकि वर्तमान मामले में एफआईआर के बीस दिनों के भीतर ही एसपी विजय पांडे के निर्देश पर विधायक की गिरफ्तारी कर ली गई और मामला जमानतीय प्रकृति का होने के चलते मुचलका दिया गया।