CG Minister Gajendra Yadav: स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव दौरा कर संभागवार लेंगे शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक, आज महासमुंद में बैठक से हुई शुरुआत...
CG Minister Gajendra Yadav: स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव दौरा कर विभिन्न संभागों के शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसकी शुरुआत आज 5 दिसंबर को महासमुंद में रायपुर संभाग के शिक्षा अधिकारियों की बैठक के साथ हो चुकी है। बैठक में बोर्ड परीक्षा के परिणामों, बारहखड़ी के प्रभावी क्रियान्वयन, विद्यार्थियों को पहाड़ा याद करवाना, शिक्षकों की सर्विस बुक आदि की समीक्षा की जाएगी।
CG Minister Gajendra Yadav: रायपुर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव की अध्यक्षता में रायपुर, दुर्ग एवं बिलासपुर संभाग के जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मिशन समन्वयकों, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं बीआरसी अधिकारियों की विभागीय समीक्षा बैठक निर्धारित की गई है। ये बैठकें क्रमशः 05 दिसम्बर को रायपुर संभाग हेतु महासमुन्द में, 09 दिसम्बर को दुर्ग संभाग हेतु राजनांदगांव में तथा 11 दिसम्बर को बिलासपुर संभाग हेतु बिलासपुर में दोपहर 12 बजे से आयोजित होंगी।
स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बैठक के एजेंडे में सत्र 2024–25 की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा परिणामों की समीक्षा तथा सत्र 2025–26 के लक्ष्य का निर्धारण शामिल है। इसके साथ ही कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम श्रेणी, 80 प्रतिशत एवं 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले संभावित विद्यार्थियों की संख्या का आकलन भी प्रस्तुत किया जाएगा। कक्षा 3 से 5 तक सभी विद्यार्थियों को धारा प्रवाह हिन्दी पढ़ने तथा कक्षा 6 से 8 तक अंग्रेजी पढ़ने के लक्ष्य की प्रगति की समीक्षा भी प्रमुख बिंदु है।
इसी क्रम में कक्षा 3 से 5 तक 20 तक तथा कक्षा 6 से 8 तक 25 तक का पहाड़ा सभी विद्यार्थियों को याद कराने के लक्ष्य पर चर्चा की जाएगी। बारहखड़ी के प्रभावी क्रियान्वयन, कक्षा 5वीं एवं 8वीं की गुणवत्ता युक्त परीक्षाओं तथा प्रथम श्रेणी में आने वाले विद्यार्थियों के लक्ष्य का भी मूल्यांकन किया जाएगा।
शिक्षको की सर्विस बुक एवं पासबुक पूर्णता, भवन विहीन विद्यालयों की स्थिति तथा डीएमएफ, सीएसआर या अन्य स्थानीय मद से भवन निर्माण की प्रगति भी बैठक में समीक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे होंगे। सत्र 2025–26 के लिए प्रस्तावित मॉडल स्कूलों की संख्या एवं तैयारियों की स्थिति, बुक बैंक योजना की प्रगति, लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा तथा समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्राप्त राशि के व्यय एवं उपयोगिता प्रमाण-पत्र की स्थिति पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।
इसके अतिरिक्त निर्माण कार्यों की वर्तमान स्थिति, आईसीटी लैब की उपयोगिता, विद्यालयों में PM e-VIDYA चैनलों के उपयोग और आगामी तीन वर्षों के लिए जिलों के लक्ष्यों का निर्धारण भी बैठक का हिस्सा होगा।