CG Mineral Inspector Recruitment: खनिज निरीक्षक भर्तीः 35 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती परीक्षा की समय सारणी जारी, इस दिन होंगे एक्जाम, जानिए...

CG Mineral Inspector Recruitment: छत्तीसगढ़ में खनिज साधन विभाग में होने वाली निरीक्षक भर्ती परीक्षा की समय सारणी जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Update: 2025-08-08 15:24 GMT

CG PSC 

CG Mineral Inspector Recruitment: रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित खनिज निरीक्षक भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 35 पदों पर यह परीक्षा ली जाएगी।

दरअसल, लोक सेवा आयोग द्वारा 2022 में 35 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। आनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख 3 अप्रैल 2025 से शुरू हुई थी और अंतिम तारीख 2 मई 2025 थी।

35 पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा 7 सितंबर 2025 को संभाग मुख्यालय के निर्धारित परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की जाएगी।

परीक्षा हेतु आयोग कार्यालय द्वारा प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि के 10 दिन पहले जारी की जाएगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। आयोग कार्यालय द्वारा किसी भी अभ्यर्थी को पृथक से प्रवेश पत्र अथवा प्रवेश पत्र जारी किए जाने संबंधी कोई सूचना या SMS नहीं भेजा जायेगा।

परीक्षा का समय

7 सितंबर-रविवार, समय 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।

नीचे देखें समय सारणी



 


Tags:    

Similar News