CG Me Aaj Ka Mausam: छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में अति से भारी बारिश की चेतावनी: आंधी-तूफान के साथ गिर सकती है आकाशीय बिजली

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ से लौटते हुए मानसून जमकर कहर बरपा रहा है। छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलो में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज रविवार को छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)?

Update: 2025-10-05 03:20 GMT

CG Me Aaj Ka Mausam

CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ से लौटते हुए मानसून जमकर कहर बरपा रहा है। छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलो में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में मौसम विभाग (IMD) ने आज रविवार को छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। तो चलिए जानते हैं छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)? 

छत्तीसगढ़ के इन 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) ने आज रविवार को छत्तीसगढ़ के जिन 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें धमतरी, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, गरियाबंद, महासमुंद और राजनांदगांव शामिल है। इस दौरान यहां पर गरज-चमक के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में आज का मौसम सामान्य रहेगा।

छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश हुई 

 मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। इसके अलावा 1 जून से 30 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में 1164.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। बलरामपुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है, यहां सामान्य से 52 प्रतिशत ज्यादा 1520.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं बेमेतरा में सामान्य से 50 प्रतिशत कम 524.5 मिलीमीटर बारिश हुई है।   

छत्तीसगढ़ में इस साल अच्छी बारिश दर्ज की गई

मौसम विभाग (IMD) की माने तो छत्तीसगढ़ से मानसून 10 दिन की देरी से लौटेगा यानी की मानसून 15 अक्टूबर के बाद लौटेगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल सभी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में बाढ़ के हालात हो गए थे। कई मकान तो बाढ़ के कारण ढह गए। जिससे कई परिवार प्रभावित भी हो गए। इसी कड़ी में शनिवार को धमतरी जिले के जोरातराई में एक बुजुर्ग महानदी को पार करते समय टापू पर फस गए, जिसे 8 घंटे बाद रेस्क्यू कर निकाला गया।     

  

Tags:    

Similar News