CG Me Aaj Ka Mausam: मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव: तेजी से गिरेगा पारा, रातें होंगी ठंडी, जानिए अपने जिले के मौसम का हाल
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो अभी छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। प्रदेशभर में अब मौसम शुष्क रहेगा और ठंड में भी बढ़ोतरी होगी। तो चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)।
CG Me Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega: रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब मौसम पूरी तरह से साफ हो गया है। मौसम विभाग (IMD) की माने तो अभी छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में बारिश की कोई भी संभावना नहीं है। प्रदेशभर में अब मौसम शुष्क रहेगा और ठंड में भी बढ़ोतरी होगी। तो चलिए जानते हैं कि आपके जिले में आज का मौसम कैसा रहेगा (Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega)।
छत्तीसगढ़ में दिखेगा ठंडी हवाओं का प्रभाव
मौसम विभाग (IMD) ने अभी छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। प्रदेशभर में अब मौसम शुष्क रहेगा और ठंड में भी बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग (IMD) की माने तो अगले 48 घंटों में मौसम शुष्क रहेगा और ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ेगा, जिसके कारण ठंड बढ़ेगी।
छत्तीसगढ़ में कैसा रहा पिछले 24 घंटे का तापमान
वहीं अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई है, बल्कि तापमान में गिरावट के साथ ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले 24 घंटे का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा तापमान जगदलपुर में 32.01 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
बारिश के कारण फसलों को पहुंचा भारी नुकसान
बता दें कि पिछले दिनों पूरे छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मोंथा का असर देखने को मिला। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, दंतेवाड़ा, बस्तर और गरियाबंद में गरज-चमक के साथ ही भारी बारिश देखने को मिली है। जिसके कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। कोंडागांव जिले के आदनार गांव में बड़को नाला पुलिया भी धंस गई, जिसके कारण अवागमन मार्ग बाधित हो गया।