छत्तीसगढ़ में MBBS/BDS एडमिशन के लिए काउंसलिंग की तारीख व दिशा निर्देश जारी, जाने कब से होगी शुरू...

CG MBBS/BDS Counsling: प्रदेश के शासकीय एवं निजी चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस तथा बीडीएस कोर्सों में एडमिशन हेतु चिकित्सा शिक्षा विभाग में गाइडलाइन जारी की है।

Update: 2024-08-13 06:57 GMT

CG MBBS/BDS Counsling रायपुर। चिकित्सा शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा प्रवेश वर्ष 2024 हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालयों में एमबीबीएस एवं बीडीएस पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग प्रक्रिया की समय सारणी भी घोषित कर दी गई है।


प्रवेशार्थी संचालनालय की वेबसाइट www.cgdme.in पर जाकर इसका अवलोकन कर सकते हैं। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग कार्य हेतु डॉक्टर राबिया परवीन सिद्दीकी, प्राध्यापक की अध्यक्षता 7 सदस्यीय समिति का गठन किया जा चुका है। इसके अलावा आईटी सेल नोडल अधिकारी डॉक्टर तरुणेश राज डिप्टी डायरेक्टर तथा अधिकारी डॉक्टर दिवाकर धुरंधर सह प्राध्यापक को नियुक्त किया गया है।

अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीयन के माध्यम से काउंसलिंग में शामिल होंगे। संपूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज किया गया मोबाइल नंबर सक्रिय होना चाहिए, क्योंकि ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह से ओटीपी पर आधारित है। आवेदन हेतु एक बैंक खाता सक्रिय होना चाहिए और अभ्यर्थी या अभ्यर्थी के माता-पिता के नाम से होना चाहिए। शिकायत अनुभाग भी बनाया गया है। किसी भी दुविधा हेतु हेल्प डेस्क पर कार्यालयीन समय में अपनी शंका का समाधान अभ्यर्थी कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को आवंटन के लिए सभी दस्तावेज तैयार रखने के साथ ही यह भी समझाइश दी गई है कि सभी शासकीय निजी चिकित्सा एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालयों में आवंटन चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा गठित काउंसलिंग समिति द्वारा किया जाएगा। अतः किसी व्यक्ति/ संस्था के धोखे में न फंसे। नीचे देखे शेड्यूल.....

Tags:    

Similar News