CG Liquor Store: स्कूल के सामने खुलेगी शराब दुकान! महिलाओं ने किया जमकर विरोध, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे...

CG Liquor Store: छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर नई शराब दुकानें खुल रही है, जिसका विरोध भी स्थानीय लोगों के द्वारा किया जा रहा है। रायपुर में भी शराब दुकान खुलने का जमकर विरोध हो रहा है।

Update: 2025-06-16 13:13 GMT
CG Liquor Store: स्कूल के सामने खुलेगी शराब दुकान! महिलाओं ने किया जमकर विरोध, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे...
  • whatsapp icon

CG Liquor Store: रायपुर। राजधानी रायपुर के मुजगहन क्षेत्र में स्कूल के सामने खुल रही नई शराब दुकान का स्थानीय लोग जमकर विरोध कर रहे है। नई शराब दुकान डूंडा क्षेत्र के रिहायसी काॅलोनी और शासकीय विद्यालय के बीच खुल रही है। शराब दुकान खुलने से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर भी संकट मंडरा रहा है।

स्थानीय लोगों ने कहा है कि शराब दुकान खुलने से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की आवाजाही बढ़ गई है। स्कूल के आसपास असामाजिक तत्वों की भीड़ जुट रही है। शराब दुकान खुलने से स्कूल जाने वाली छात्राएं और राह चलती महिलाएं असुरक्षा की भावना को लेकर डरी हुई है।

काॅलोनी की महिलाओं ने बताया कि जिस क्षेत्र में दुकान खुल रहा है, उस क्षेत्र में इंप्रेशिया, फ्रेंड्स क्लब और अटलमन काॅलोनी आती है। शराब दुकान की वजह से आने वाले समय में क्षेत्र में अप्रिय घटना भी घट सकती है।

महिलाओं ने कहा कि शराब दुकान के विरोध में ग्रामीण विधायक मोतीलाला साहू, वार्ड पार्षद, कलेक्टर समेत कई लोगों से बात की, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। उनकी मांगे नहीं मानी गई।

नाराज महिलाओं ने कहा कि आज उन्होंने शराब दुकान के विरोध में शांतिमार्च निकाला और मुजगहन थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा है। साथ ही जब तक के दुकान नहीं हटाया जाता तब तक के लिए अनिश्चितकालीन धरना बैठने का ऐलान भी किया हैं।

Tags:    

Similar News