CG Jungle Safari: रायपुर में घायल बाघ, उपचार के लिए भेजा जा रहा गुजरात, मंत्री केदार कश्यप ने जंगल सफारी पहुंचकर लिया जायजा...

CG Jungle Safari: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जंगल सफारी में अस्वस्थ बाघ को उपचार के लिए गुजराज भेजा जा रहा है, जहां विशेषज्ञों की उपस्थिती में सघन इलाज किया जाएगा।

Update: 2025-10-07 09:24 GMT

CG Jungle Safari: रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के जंगल सफारी में अस्वस्थ बाघ को उपचार के लिए गुजरात के जामनगर रवाना किया गया। बाघ को रवाना किये जाने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वन मंत्री केदार कश्यप जंगल सफारी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाघ के खराब स्वास्थ्य की जानकारी ली।

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान में घायल बाघ का रेस्क्यू किया गया था, जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए रायपुर के जंगल सफारी लाया गया था। बाघ के सेहत में किसी तरह को कोई सुधार नहीं होने पर बेहतर उपचार के लिए ग्रींन्स जूलाॅजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर जामनगर भेजा जा रहा है, जहां विशेषज्ञों द्वारा उसका सघन इजाल किया जाएगा।

मंत्री केदार कश्यप ने एक्स पोस्ट कर लिखा...

''आज जंगल सफारी में अस्वस्थ बाघ को उपचार हेतु जामनगर (गुजरात) रवाना किए जाने की तैयारियों का जायजा लिया। बाघ के समुचित उपचार के लिए उसे ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर, जामनगर (गुजरात) भेजा जा रहा है, जहाँ विशेषज्ञों द्वारा उसका सघन इलाज किया जाएगा।''

नीचे देखें वीडियो...

नीचे देखें एक्स पोस्ट..

Tags:    

Similar News