CG Fraud News: रिटायर्ड सैन्य अफसर से 10 लाख की ठगी, क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर लगाया चूना

CG Fraud News: रक्षा विभाग के रिटायर्ड अधिकारी को क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 9 लाख 53 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

Update: 2024-12-05 03:16 GMT

CG Fraud News: बिलासपुर। रक्षा विभाग के रिटायर्ड अधिकारी को क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर 9 लाख 53 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रिटायर्ड अधिकारी ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

उसलापुर के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने वाले छेदीलाल पटेल रक्षा विभाग के रिटायर्ड अफसर हैं। उन्होंने बताया कि उनका नेहरू चौक स्थित बैंक में खाता है। उनके मोबाइल पर 22 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे अनजान नंबर से काल आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड का लिमिट एक लाख से बढ़ाकर एक लाख 75 हजार करने की बात कही।

अनजान नंबर से आए काल पर भरोसा करके उन्होंने जालसाजों के भेजे लिंक को खोलकर जरूरी जानकारी भर दी। इसके बाद उनके बैंक खाते से 22 से 24 नवंबर के बीच 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया। उनके क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट 25 नवंबर को आया तब उन्हें जालसाजी की जानकारी मिली। इसके बाद उनके मोबाइल पर फिर से अनजान लोगों को काल आया। उन्होंने क्रेडिट कार्ड से रुपये ट्रांसफर करने की जानकारी दी। तब जालसाजों ने रुपये वापस कर देने का आश्वासन दिया।

इसके बाद उन्हें कुछ नंबर अटैच कर लिंक में भरने कहा। इस प्रक्रिया को पूरा करते ही उनके खाते से दो बार में पांच लाख और तीन लाख 73 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए। रिटायर्ड अधिकारी ने पूरे मामले की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Tags:    

Similar News