CG Dhamtari News: थानेदार निलंबित: अवैध शराब की ग्रामीणों द्वारा सूचना देने पर भी थानेदार नहीं पहुंचे मौके पर, एसपी ने किया निलंबित

CG Dhamtari News: अवैध शराब की ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने के बावजूद थाना प्रभारी मौके पर नहीं पहुंचे। एसपी के निर्देश देने के बाद भी घंटों लेट से मौके पर थाना प्रभारी गए। जिस पर एसपी ने टीआई को एसपी ने निलंबित कर दिया है।

Update: 2025-11-22 09:28 GMT

CG Teacher Suspend

CG Dhamtari News: धमतरी। ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब की सूचना देने पर भी थाना प्रभारी मौके पर कार्यवाही के लिए नहीं पहुंचे। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई।।पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देश देने के बावजूद मौके पर घंटों लेट से थाना प्रभारी पहुंचे। लापरवाही बरतने पर नाराज एसपी सूरज सिंह परिहार ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है।।

धमतरी जिले के केरगांव थाना प्रभारी के पद पर दुमनलाल डडसेना पदस्थ थे। 19 नवंबर को थाना क्षेत्र के ग्राम सलोनी में ग्रामीणों ने अवैध शराब पकड़ी थी। शराब पकड़कर ग्रामीणों ने केरगांव थाना प्रभारी दुमनलाल डडसेना को फोन कर इसकी सूचना दी और कार्यवाही के लिए आने के लिए कहा। तब थाना प्रभारी ने निजी कार्य से बाहर होने का हवाला दे आने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचनाओं एसपी सूरज सिंह परिहार को दी। एसपी ने भी थाना प्रभारी को तत्काल मौके पर पहुंच कार्यवाही के निर्देश दिए। पर एसपी के निर्देश के बावजूद भी थाना प्रभारी तत्काल मौके पर नहीं पहुंचे लगभग तीन घंटे लेट से पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी से पहले एसपी के निर्देश पर एसडीओपी मौके पर पहुंच गए थे। निर्देशों के बावजूद मौके पर कार्यवाही के लिए समय पर नहीं पहुंचने और बिना किसी सूचना और अनुमति के निजी कार्य के चलते थाना क्षेत्र से बाहर जाने को गंभीर लापरवाही मान एसपी सूरज सिंह परिहार ने केरगांव थाना प्रभारी दुमनलाल डडसेना को निलंबित कर रक्षित केंद्र में संबद्ध किया है।

Tags:    

Similar News