CG Dhamtari News: सीजी में महाराष्ट्र के तीन महिला शातिर चोर गिरफ्तार, ई रिक्शा सवार महिला के पर्स से उड़ाए थे 20 हजार...

CG Dhamtari News: छत्तीसगढ़ में ई रिक्शा में बैठकर सवारियों के पर्स उड़ाने वाली तीन महिला शातिर चोर को पुलिस ने पकड़ा है। तीनों घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाते थे।

Update: 2025-12-29 08:33 GMT

CG Dhamtari News: धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में ई रिक्शा में बैठकर सवारियों के पैसे उड़ाने वाली तीन महिलाओं को पुलिस ने पकड़ा है। तीनों महिलाएं महाराष्ट्र की रहने वाली है और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए छत्तीसगढ़ आती थी। आरोपी महिलाओं ने कुछ दिनों पहले ही धमतरी में एक सवारी के पास बैठकर 20 हजार नगदी उड़ाए थे।

जानिए घटना

शिकायतकर्ता सरिता त्रिपाठी पति आलोक त्रिपाठी 35 वर्ष निवासी मराठापारा धमतरी अपनी बच्ची के साथ 20 दिसम्बर को कारगिल चौक धमतरी में मकान निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को भुगतान करने गणेश चौक जा रही थी। महिला ने अपने बैग में 20,000 नगदी लेकर निकली थीं।

इसी दौरान रामबाग के पास तीन अज्ञात महिलाओं द्वारा उसी ई-रिक्शा को रोकते हुए बैठ गए। फिर विद्यावासिनी मंदिर के पास उतर गईं। इसके बाद जब प्रार्थिया कारगिल चौक के पास उतरकर ई-रिक्शा चालक को किराया देने लगीं, तब उन्होंने बैग देखा तो उसमें रखी 20,000 रूपये की राशि गायब थी।

अज्ञात तीनों महिलाओं द्वारा चोरी किए जाने की आशंका पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध दर्ज किया गया। जांच के दौरान-घटना स्थल निरीक्षण गवाहों के कथन, सीसीटीवी व अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदिग्ध महिलाओं की लगातार पता-तलाश की गई। इसी दौरान विंध्यवासिनी मंदिर के पास तीनों संदिग्ध महिलाएँ घूमते मिलीं, जिन्हें हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में महिलाओं ने अपराध कबूल किया।

जब्ती विवरण

प्रिया इंदुरकर ने 7,000/- रूपये खर्च करने के बाद 3,650/-रूपये पेश किए

रंजू सेंडे ने 6,500/- रूपये खर्च कर 2,250/-रूपये पेश किए

संगीता पाथरे ने 6,500/- रूपये खर्च कर 2,780/-रूपये पेश किए

कुल 8,680/- रूपये की नकद राशि जब्त की गई।

 गिरफ्तार आरोपिया

● (01) प्रिया इंचुरकर पति भोला इंचुरकर, उम्र 40 वर्ष, निवासी एम.जी. नगर तारसा रोड, थाना कन्हान, जिला नागपुर (महाराष्ट्र)

● (02) रंजू सेंडे पति इनोद सेंडे, उम्र 50 वर्ष

सा. मुंडीकोटा, घोघरा चौकी, थाना तिरोडा, जिला गोंदिया (महाराष्ट्र)

● (03) संगीता पाथरे पति विनोद पाथरे, उम्र 40 वर्ष

सा. सतरापुर, खंडरवार कंपनी, थाना कन्हान, जिला नागपुर (महाराष्ट्र)

भेजा गया जेल

आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

आरोपिया का अपराधिक रिकॉर्ड

13.06.2025 को मदिना मस्जिद आनंद नगर से जयस्तंभ चौक के मध्य ई-रिक्शा में यात्रा के दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा प्रार्थी के बैग में रखी नकदी रकम चोरी कर ली गई। इस संबंध में थाना गोलबाजार रायपुर में अपराध क्रमांक 84/2025, धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

विवेचना के दौरान इस अपराध में आरोपी महिला प्रिया इंचुरकर पति भोला इंचुरकर, उम्र 40 वर्ष, निवासी एम.जी. नगर तारसा रोड, थाना कन्हान, जिला नागपुर (महाराष्ट्र), अस्थायी पता-सीतानगर, गुढ़ियारी, रायपुर (छत्तीसगढ़) एवं एक अन्य महिला आरोपिया की संलिप्तता पाई गई, जिसके विरुद्ध विधिवत अपराध दर्ज किया गया है।

जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि आरोपिया का अपराध करने का तरीका (Modus Operandi) ई-रिक्शा में सफर करने वाले यात्रियों को निशाना बनाकर धक्का-मुक्की के दौरान बैग से नकदी चोरी करना है। उक्त आरोपिया के विरुद्ध इसी प्रकार के अन्य अपराध भी पंजीबद्ध पाए गए हैं।

धमतरी पुलिस की अपील

सार्वजनिक स्थानों पर सतर्क रहें, भीड़ में अपने पर्स व बैग सुरक्षित रखें, संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें-डायल 112,100

Tags:    

Similar News