CG Crime News: ठेकेदार की पत्नी ने ऑनलाइन जहर मंगवाकर की आत्महत्या, 15 साल पहले हुआ था लव मैरिज, जानिए पूरा मामला

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से सनसनीखेज मामला सामने (Surguja Crime News) आया है. एक महिला ने पहले ऑनलाइन सल्फास की गोलियां मंगवाई और फिर उसे खाकर जान दे दी.

Update: 2025-09-24 10:21 GMT

Surguja Crime News: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से सनसनीखेज मामला सामने (Surguja Crime News) आया है. एक महिला ने पहले ऑनलाइन सल्फास की गोलियां मंगवाई और फिर उसे खाकर जान दे दी. 

क्या है मामला 

मामला मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है. मृतिका की पहचान अंबिकापुर के वसुंधरा कॉलोनी की रहने वाली निशा सिंह (34) के रूप में हुई है. निशा सिंह का पति ठेकेदार सुधाकर सिंह ठेकेदार है. निशा सिंह की शादी 15 साल पहले सुधाकर सिंह के साथ हुई थी. दोनों ने लव मैरिज किया था. दोनों की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी 14 साल और छोटी बेटी 8 साल की है.

सल्फास की गोलियां खाकर दी जान 

निशा सिंह ने मंगलवार को सल्फास खाकर जान देदी. निशा सिंह ऑनलाइन सल्फास की गोलियां मंगवाई. और उसे खा लिया. सल्फास खाने के बाद धीरे धीरे उसकी तबियत बिगड़ने लगी. हालत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन निशा सिंह की रास्ते में ही मौत हो गयी.

मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुटे गई. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों का सौप दिया. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. 

पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की

प्राथमिक जांच में पता चला महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या की. कुछ महीने पहले उनके वसुंधरा कॉलोनी के घर में आग लग गयी थी जिसमे लाखों का नुक्सान हुआ था. जिसके बाद ठेकेदार सुधाकर सिंह अपने परिवार के साथ नावापारा पैतृक घर में रहने लगा था. लेकिन निशा सिंह नहीं रहना चाहती थी जिसके बाद लोग वापस वसुंधरा कॉलोनी में रहने लगे. वहीँ, अब निशा सिंह ने आत्महत्या कर ली. फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है. 

Tags:    

Similar News