CG Crime News: मूंगफली खाने के विवाद में हत्या! रिश्तेदारों ने बाप बेटे को बोलेरो से कुचला, तड़प तड़प कर गई जान

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामूली से विवाद पर पिता और बेटे की हत्या कर (Surajpur Crime News) दी गई. आरोपी युवकों ने बाइक सवार पिता और बेटे पर बोलेरो चढ़ा दी. इस घटना में पिता एवं बड़े बेटे की मौत हो गई. जबकि छोटे बेटे की हालत गंभीर है.

Update: 2025-09-23 06:28 GMT

CG Crime News

Surajpur Crime News: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामूली से विवाद पर पिता और बेटे की हत्या कर (Surajpur Crime News) दी गई. आरोपी युवकों ने बाइक सवार पिता और बेटे पर बोलेरो चढ़ा दी. इस घटना में पिता एवं बड़े बेटे की मौत हो गई. जबकि छोटे बेटे की हालत गंभीर है.

क्या है मामला 

मामला सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाने के तीवरागुड़ी गांव का है. मृतकों की पहचान तिवरागुड़ी निवासी त्रिवेणी रवि(41 वर्ष) और बड़े बेटे राजा बाबू (21 वर्ष) के रूप में हुई है. छोटा बेटा करण रवि (16 वर्ष) घायल है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसका इलाज जारी है.

मूंगफली खाने को लेकर हुआ विवाद 

जानकारी के मुताबिक़, दोनों पक्षों में पहले से विवाद चल रहा था. मृतक त्रिवेणी रवि ने अपने खेतों में मूंगफली बोई थी. सोमवार की शाम को त्रिवेणी रवि का छोटा बेटा करण रवि खेत में बैठकर मूंगफली खा रहा था. इसी बीच रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी आया. नर्मदा सोनवानी ने भी अपने खेत में मूंगफली लगाई थी. नर्मदा सोनवानी ने करण रवि पर खेत से मूंगफली उखाड़कर खाने के आरोप लगाया और अपने दोनों बेटों के साथ मारपीट शुरू कर दी. 

थाने में दी थी जान से मारने की धमकी 

इसी बीच पिता त्रिवेणी रवि एवं बड़ा भाई राजा बाबू आये और बचने की कोशिश करने लगे लेकिन उनसे से भी मारपीट की गई. इस घटना के बाद तीनो पीड़ित पक्ष के लोग थाने पहुंचे और सुरक्षा की मांग की. इस दौरान नर्मदा सोनवानी भी मौजूद था. दोनों पक्ष का थाने में भी विवाद हो गया. उन्होंने जान से मारने की धमकी देदी. दुसरी तरफ पुलिस से कोई मदद नहीं मिली.

पिता और बेटे की मौत

रात करीब 11 बजे जब तीनो बाइक से घर लौट रहे थे. तभी आरोपी बोलेरो से आये और उनपर गाडी चढ़ा दी. सी हादसे में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए. तीनो को तत्काल सूरजपुर जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टर ने त्रिवेणी रवि(41 वर्ष) और बड़े बेटे राजा बाबू (21 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. जबकि छोटे बेटे की हालत गंभीर है. इसी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. 


Tags:    

Similar News