CG Crime News: रायपुर के दो होटलों में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए युवक-युवतियां, 15 लोग गिरफ्तार

CG Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. यहां दो होटलों में देह व्यापार चल रहा था. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर दो महिला मैनेजर समेत कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Update: 2025-05-19 04:03 GMT

CG Crime News:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. यहां दो होटलों में देह व्यापार चल रहा था. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर दो महिला मैनेजर समेत कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि होटलों के संचालक फारर हो गए हैं. 

जानकारी के मुताबिक़, 17 मई को गंज पुलिस को दो होटलों होटल गगन ग्रांड और होटल आदित्य गेस्ट हाउस देह व्यापार चलने की सूचना मिली थी. इन होटल के संचालक, पार्टनर और मैनेजर द्वारा देह व्यापार कराया जा रहा है. गोपनीय सूचना के आधार पर गंज थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने रविवार को दोनों होटलों में छापा मारा. 

छापेमारी के दौरान युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए. होटल आदित्य गैस्ट हाउस की महिला मैनेजर रेवती साहू और होटल गगन ग्रैंड के मैनेजर भी मौजूद थे. इस कार्रवाई में देह व्यापार में शामिल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमे 11 युवतियां शामिल है.  

पुलिस ने होटल आदित्य गैस्ट हाउस की महिला मैनेजर रेवती साहू और होटल गगन ग्रैंड के मैनेजर सुब्रत सेठी, महिला रिसेप्शनिस्ट निशामणी बेहरा और अन्य स्टाफ को गिरफ्तार किया है. जबकि होटलों के संचालक कुणाल बाग और भागीदार सुमित फरार हो गए हैं. अन्य की तलाशी जारी है.


Tags:    

Similar News