CG Crime News: रेल लाइन की चोरी: छत्तीसगढ़ में चोरों ने पहले ब्रिज किया पार अब रेल लाइन काटकर ले गए, दो करोड़ का लोहा गायब

CG Crime News: छत्तीसगढ़ में कबाड़ के धंधे में शामिल लोगों का गिरोह तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है। कोरबा में ब्रिज की चोरी के बाद अब कोरबा में ही कुसमुंडा-जटगा के बीच रेल लाइन को काटकर चोर ले गए। रेल लाइन के अलावा हैवी मशीनरी सहित दो करोड़ का लोहा चाेरों ने पार कर दिया है,,

Update: 2026-01-29 12:04 GMT

CG Crime News: कोरबा। छत्तीसगढ़ में कबाड़ के धंधे में शामिल लोगों का गिरोह तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है। कोरबा में ब्रिज की चोरी के बाद अब कोरबा में ही कुसमुंडा-जटगा के बीच रेल लाइन को काटकर चोर ले गए। रेल लाइन के अलावा हैवी मशीनरी सहित दो करोड़ का लोहा चाेरों ने पार कर दिया है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोर रेलवे पटरी का लोहा काटकर ले गए। चोरों ने पिछले कुछ दिनों में 2 करोड़ के रेलवे सामान की चोरी की है। इनमें पटरी समेत लोहे की प्लेट शामिल है। इसके पहले चोरों ने कोरबा जिले में ही ब्रिज का 30 टन लोहा पार कर दिया था। चोरी की यह घटना बांकी मोंगरा और कटघोरा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट कंपनी उरगा से पेंड्रा तक 140 किलोमीटर में पटरी बिछाने का काम कर रही है। इसी बीच कुसमुंडा से कुचेना जटगा 60-65 किलोमीटर के रेंज में करोड़ों के सामान गायब मिले। चोरी की घटना को चाेरों ने अलग-अलग दिनों में अंजाम दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, गेवरा-पेंड्रा नई रेल लाइन प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। रेल लाइन बिछाने का काम शिवाकृति प्राइवेट कंपनी द्वारा जा रही है। कंपनी प्रबंधन ने बांकी मोंगरा और कटघोरा थानों में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरों ने निर्माण स्थल पर खड़ी एक हाइड्रा मशीन के शीशे भी तोड़ दिए, जिससे मशीनरी को नुकसान पहुंचा है।

प्रोजेक्ट मैनेजर एस. कुमार जांगिड़ ने बताया कि बांकीमोंगरा, कटघोरा में चोरी हुई सामान की अनुमानित लागत 2 करोड़ है। लगातार वारदात के बाद सर्वे कराया जा रहा है। थाने में शिकायत दी गई है।

ASP लखन पटले ने बताया कि शिवाकृति प्राइवेट कंपनी ने उरगा से लेकर पेंड्रा तक रेल लाइन बिछाने का काम लिया है। इससे पहले उरगा इलाके में भी चोरी की घटना हुई थी। हाल ही में कुसमुंडा से 65 किलोमीटर दूर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। रेल लाइन निर्माण में चोरी की शिकायत मिली है और पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है।

Tags:    

Similar News