CG Crime News: CG में सनसीखेज वारदात, घर में खून से लथपथ मिली पति-पत्नी की लाश, पड़ोसी पर हत्या की आशंका, जाँच में जुटी पुलिस

CG Crime News: खैरागढ़-छुईखदान-गंडई: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां घर में संदिग्ध हालत में पति-पत्नी की लाश (CG Crime News) मिली है. दोनों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है.

Update: 2025-10-10 05:12 GMT

CG Crime News

CG Crime News: खैरागढ़-छुईखदान-गंडई: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां घर में संदिग्ध हालत में खून से लथपथ पति-पत्नी की लाश (CG Crime News) मिली है. दोनों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. 

घर में मिली लाश

मामला खैरागढ़ जिले के गंडई थाना क्षेत्र के अतरिया गांव का है. घटना सुबह लगभग 4 से 5 बजे के बीच की है. मृतकों की पहचान बाबूलाल शोरी (55) और उनकी पत्नी सुनती बाई शोरी (51) के रूप में हुई है. दोनों पति पत्नी बाबूलाल शोरी और सुनती बाई शोरी की लाश खून से लथपथ घर से मिली है.

धारदार हथियार से मारकर हत्या

जानकारी के मुताबिक़, धारदार हथियार से मारकर दोनों की हत्या की गयी है. दोनों की लाश मिलते ही हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच में गई है. 

पडोसी हिरासत में 

हत्या की आशंका घर के सामने वाले पडोसी पर जताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी पडोसी भगवती गोंड (35) को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. अभी हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. आगे की जांच के बाद ही हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकेगी. 

Tags:    

Similar News