CG Crime News: छत्तीसगढ़ में दिलदहला देने वाली वारदात! घर में घुसकर महिला के सिर को कुल्हाड़ी से काटा, सामने आया Video

CG Crime News: जांजगीर चांपा जिले में एक आरोपी ने घर में घूसकर एक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमे वो बुरी तरह लहूलुहान हो गयी. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Update: 2025-07-17 12:11 GMT

CG Crime News: छत्तीसगढ़ में हत्या जैसे संगीन अपराधों की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. रोज कहीं न कहीं से हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. आज भी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जांजगीर चांपा जिले में एक आरोपी ने घर में घूसकर एक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमे वो बुरी तरह लहूलुहान हो गयी. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक़, मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के भैंसदा गांव का है. 16 जुलाई की रात को यह घटना हुई है. घर में घुसकर एक युवक ने पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. आरोपी ने महिला के सिर पर वार कर दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गयी. आरोपी ने पति पर भी हमला करने की कोशिश की. हालाँकि वो किसी तरह बच गया. हमले के बाद आरोप भाग निकला. वहीँ, महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया है. 

बताया जा रहा जमीन विवाद के चलते ये वारदात हुई है. आरोपी हितेंद्र तरुण (29 साल) की नजर पीड़िता अनिता सूर्यवंशी (35 साल) के जमीन पर थी. लेकिन पीड़ित पक्ष ने अपनी जमीन दूसरे को बेच दी. इससे आरोपी हितेंद्र तरुण नाराज था. इसी को लेकर वो पीड़ित पक्ष पति-पत्नी बार बार को परेशान करने लगा. आयदिन घर ने घुसकर उन्हें डराता धमकाता था.

इसी बीच बुधवार की देर रात करीब 11 बजे जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने लगा और घर में घुस गया. उसके बाद उनपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस दौरान महिला के पति ने पहले से कैमरा ऑन करके रख दिया था. जिसमे ये वारदात रिकॉर्ड हो गयी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख किसी की भी रूह कांप जाएगी.

इस मामले को लेकर एसपी विवेक पांडेय ने बताया कि, आरोपी की तलाश  की जा रही है. आरोपी और उसका पूरा परिवार ताला लगाकर भाग गया है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जायेगा. महिला की स्थिति अभी गंभीर है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


Tags:    

Similar News