CG Crime News: गुजरात से नशीली टैबलेट की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भांडाफोड़,तीन हजार टैबलेट जब्त
CG Crime News: गुजरात से नशीली टैबलेट का परिवहन करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भांडाफोड करते हुए नाबालिग समेत सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 398 स्ट्रिप में कुल 3184 नग टैबलेट बरामद किए गए है। गिरोह लंबे समय से गुजरात से नशीली टैबलेट्स की तस्करी कर युवाओं को नशे की लत में धकेल रहा था। गिरोह में नाबालिग समेत सात आरोपी गिरफ्तार हुए है।
CG Crime News: गुजरात से नशीली टैबलेट की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह लंबे समय से गुजरात से नशीली टैबलेट्स की तस्करी कर रहा था। जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। गिरोह ने नाबालिग समेत सात आरोपी गिरफ्तार हुए है। आरोपियों से कुल 3184 नग नशीली कैप्सूल बरामद हुआ है। मामला गंडई थाना क्षेत्र का है।
युवाओं को नशीली टैबलेट बिक्री करने से नशे में धकेल उनके भविष्य को अंधकारमय बनाने वाले गिरोहों और तस्करों के खिलाफ खैरागढ़ पुलिस ने एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा के निर्देश पर अभियान चलाया है। इसके लिए मुखबिर तंत्र को एक्टिवेट किया गया था। नशे का अवैध व्यापार करने वालों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही थी। इसी क्रम में 7 नवंबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ आरोपी नशीली दवाओं की तस्करी जिले में करने वाले है। इस पर पुलिस टीम ने आरोपियों की गतिविधियों पर नजर रखी।
ऐसे गिरफ्तार हुए आरोपी
शनिवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि गंडई निवासी मोहित टंडन, एक नाबालिग और राहुल गायकवाड़ उर्फ चोंटी को अन्य आरोपी शाहबाज खान, दिलेश्वर उर्फ खीनवा, शैलेश टंडन और उत्तम रात्रे ने गुजरात क्षेत्र से नशीली कैप्सूल मंगाने भेजा है। इस पर पुलिस ने ग्राम ठंढार मुख्य मार्ग पर घेराबंदी की और दोनों मोटरसाइकिलों में सवार आरोपियों को पकड़ा। तलाशी में आरोपियों और नाबालिग के कब्जे से दो बैगों में 398 स्ट्रीप प्रतिबंधित कैप्सूल मिले, जिन्हें जब्त कर सभी को गिरफ्तार किया गया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से गुजरात के दहेज से नशीली दवाओं की खेप मंगाकर जिले में खपाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और शीघ्र ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।
इनकी हुई गिरफ्तारी
- मोहित सतनामी (35)
- राहुल गायकवाड़ उर्फ चोंटी (22)
- शाहबाज खान उर्फ पप्पू (33)
- शैलेश टंडन उर्फ सिल्ली (33)
- उत्तम रात्रे (24)
- दिलेश्वर धृतलहरे पिता राजकुमार धृतलहरे उम्र 18 वर्ष
- एक नाबालिग