CG Crime News: मौज-मस्ती और अय्याशी! शौक पूरे करने के लिए चोरी करते थे दो दोस्त, ऐसे बनाते थे लोगों को निशाना

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार हो रही दो - पहिया वाहन चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता (Durg Crime News) मिली है. पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों खाने-पीने एवं अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी करते थे.

Update: 2025-09-04 10:23 GMT

CG Crime News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लगातार हो रही दो - पहिया वाहन चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता (Durg Crime News) मिली है. पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों खाने-पीने एवं अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी करते थे. 

दरअसल, दुर्ग से लगातार मोबाइल और दो - पहिया वाहन के चोरी के मामले सामने आ रहे थे. सशक्त एप्प पर चोरी की कई शिकायत मिली थी. इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग जिले के सभी अनुविभाग स्तर पर आरोपियों के घर - पकड़ एवं चोरी गई वाहन की बरामदगी के लिए टीम गठित का गठन किया गया है.

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लड़के बस स्टैंड दुर्ग में वाहन एवं मोबाइल बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी और दोनों युवकों को तत्काल गिरफतार कर लिया. दोनों से पूछताछ करने पर पुलगांव के रहने वाले दोनों की पहचान रमाशंकर उर्फ मुन्ना मेश्राम पता ग्राम धूमा थाना पाटन और शशांक मिश्रा उर्फ प्रिंस के रूप में हुई. 

ये लोग खाने-पीने एवं अपने शौक पूरा करने के लिए करते थे. पिछले 6-7 सालों से अपने गांव को छोड़कर दुर्ग बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में रह रहे थे. यहाँ प्रतीक्षालय, दुर्ग, मोहन नगर, पुलगांव, पाटन, नंदनी, भिलाई नगर से वाहन और मोबाईल चोरी करते थे. फिर बाद इसे बेच दिया करते थे. आरोपियों के पास से आरोपियों से कुल 6 नग मोटरसाइकिल एवं 08 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद की गयी है. जिनकी कीमत 3,50,000 रुपए है. फ़िलहाल इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Tags:    

Similar News