CG Crime News: सेक्स स्कैंडल में फंसे डॉक्टर ने की खुदकुशी, इलाज के पैसे के बदले युवती से दुष्कर्म का आरोप, आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद फांसी लगा ली

CG Crime News: युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ में एक सरकारी डॉक्टर ने कल देर रात फांसी लगा ली. सरकारी बंगले में महिलाओं की आवाजाही के बाद लोगों ने वहां कैमरे लगवा दिए थे. बताते हैं, वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने डॉक्टर को ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की थी. उधर, युवती ने भी वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसकी मां बीमार थी, इलाज का पैसा न देने पर उसने प्रेशर बना मेरे साथ दुष्कर्म किया.

Update: 2025-05-18 09:49 GMT

CG Crime News 

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के कांकेर के चारामा से बीते दिनों एक डॉक्टर का युवती के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। मामला सामने आने पर युवती ने डॉक्टर पर मां के इलाज के बदले शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने अपराध दर्ज नहीं किया मगर पीड़िता से पूछताछ के लिए टीम गांव भेजी थी। लेकिन जांच पूरी होने से पहले ही आयुर्वेदिक डॉक्टर ने दुर्ग में अपने घर आकर आत्महत्या कर ली.

दरअसल पूरा मामला कांकेर जिले के चारामा के पुरी गांव से शुरू हुआ जहां बीते दिनों आयुर्वेदिक डॉक्टर अपने सरकारी निवास में आपत्तिजनक हालत में देखा गया था. मामले का वीडियो वायरल होने का बाद युवती ने डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया, जांच में पुलिस लगी ही हुई थी की डॉक्टर ने दुर्ग में आत्महत्या कर ली.

युवती ने लगाया मां के इलाज के बदले शारीरिक शोषण का आरोप

युवती का वीडियो सामने आया जिसमें युवती ने आयुर्वेदिक डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सरकारी अस्पताल में अपनी मां का इलाज कराने गई थी, डॉक्टर निशुल्क इलाज के बजाय व फीस मांगने लगा. पहले तो कुछ पैसे दिए लेकिन बाद में फोन कर बहुत ज्यादा पैसे मांगने लगा. पैसे नहीं होने पर डॉक्टर ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

जिम्मेदार अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन

मामला सामने आते ही जिम्मेदार अधिकारियों को लगातार फोन लगाया गया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया, पुलिस में मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के लिए टीम भेजी थी, इधर जांच से पहले आरोप सिद्ध होने से पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली.

भिलाई आकर की आत्महत्या

मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर दो दिन पहले भिलाई पहुंचे. शनिवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए. सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तब परिजनों को शक हुआ, दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो डॉक्टर का शव फंदे से लटका हुआ था. पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने तहसीलदार की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल भेजा गया. मृतक डॉक्टर दुर्ग का रहने वाले थे और उनकी पत्नी सिंचाई विभाग में काम करतीं हैं.

मौके पर मिला सुसाइड नोट

पुलिस ने जांच की तब वहां से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें डॉक्टर ने कुछ लोगों का नाम लिखकर उन्हें मौत का जिम्मेदार ठहराया, मामले को लेकर गांव में बैठक हुई थी जिसमें डॉक्टर को भी बुलाया गया। खबर है, पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने से पहले केस नही करने को लेकर कुछ लोगों ने डॉक्टर को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। इसके लिए पांच लाख रुपए मांगा गया। बैठक में युवती ने दुष्कर्म आरोप डॉक्टर पर लगाया मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली.

Tags:    

Similar News