CG Crime News: दिवाली खर्च के लिए कत्ल! पैसे नहीं थे तो चोरी करने पहुंचे दो युवक, पकड़े जाने के डर से कर दी हत्या, आरोपी व्यापमं की कर रहा था तैयारी
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दीपावली के त्यौहार में पैसों की जरूरत पड़ने पर दो युवकों ने चोरी का प्लान बनाया. लेकिन पकड़े जाने के डर से उन्होंने बुजुर्ग महिला की हत्या कर (Balod Crime News) दी. उन्होंने गला दबा कर मार डाला फिर गले से चांदी की चेन और झुमका लेकर फरार हो गए.
Balod Crime News: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दीपावली के त्यौहार में पैसों की जरूरत पड़ने पर दो युवकों ने चोरी का प्लान बनाया. लेकिन पकड़े जाने के डर से उन्होंने बुजुर्ग महिला की हत्या कर (Balod Crime News) दी. उन्होंने गला दबा कर मार डाला फिर गले से चांदी की चेन और झुमका लेकर फरार हो गए.
क्या है मामला
मामला रनचिरई थाना क्षेत्र का है. मृतिका की पहचान ग्राम पाउवारा की रहने वाली पुनवंतीन देशलहरे (70 साल) के रूप में हुई है. वह अकेले घर में रहती थी. आरोपी पड़ोस के रहने वाले भूपेश चंदेल उर्फ लल्ला (28 साल) और विनोद कुमार दिवाकर उर्फ चोटी (32 साल) के रूप में हुई है. दोनों ने चोरी की और फिर महिला की ह्त्या कर दी.
घर में पड़ी मिली लाश
जानकारी के मुताबिक़, 7 अक्टूबर की रात वारदात हुई है. पुनवंतीन देशलहरे अपने पुराने मकान में अकेली रहती थीं. उनका परिवार नए घर में रहता था. सुबह पुनवंतीन देशलहरे के घर पर कोई हलचल नहीं हुआ. सो कर नहीं उठने से उसके पडोसी को शक हुआ तो उन्होंने मृतिका के बेटे ओमप्रकाश देशलहरे को सूचना दी. बेटा ओमप्रकाश देशलहरे अपनी मां से मिलने पुराने घर पहुंचा. लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. उनसे झांक कर देखा तो बुजुर्ग की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी.
इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जाँच में पता चला मृतिका के कान में पहने हुए बाजारू टाप्स चेन वाले एवं चांदी का चेन गायब है. महिला के गले को दबाकर हत्या की गयी. जांच के लिए रनचिरई एवं सायबर सेल का टीम गठत किया गया. डॉग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं एफएसएल टीम को भी बुलाया गया.
पैसे की कमी होने पर की चोरी
जांच के बाद पड़ोस में रहने वाले दो यूवक हिरासत में लिया गया. पूछताछ में पता चला, दिपावली त्यौहार में पैसे की आवश्यकता होने पर दोनों ने चोरी का प्लान बनाया. चोरी करने दोनों मृतिका के घर गए. घर में पीछे बाड़ी तरफ से प्रवेश कर घर अंदर घुसकर कमरे में संपत्ति ढुढ रहे थे. तभी बजुर्ग जग गयी और चिल्लाने लगी. पकडे जाने के डर दे उन्होंने मुंह एवं गला दबाकर हत्या कर दी और फिर मृतिका के कान में पहने बाजारू टाप्स चेन वाला एवं गले में पहने चांदी के चेन को लूट कर भाग गए. उन्होंने कान से खींचकर झुमका निकाला. जिससे कान कट गया.
पढ़े लिखे हैं आरोपी
पूछताछ में पता चला आरोपी पड़ोसी भूपेश चंदेल उर्फ लल्ला (28 साल) और विनोद कुमार दिवाकर उर्फ चोटी (32 वर्ष) आर्थिक तंगी और पैसों की कमी से परेशान थे. जिस वजह से चोरी की. दोनों आरोपी शिक्षित हैं. भूपेश चंदेल ने बीए किया है और वर्तमान में टाइल्स का काम कर रहा था. वहीँ, विनोद कुमार दिवाकर ने बीएससी और बीएड की पढ़ाई की है. वह वर्तमान में व्यापम समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.