CG Constable Suicide: कॉन्स्टेबल ने किया सुसाइड! पहले पत्नी को छोड़ा मायके फिर दे दी जान, इस हाल में मिली लाश
CG Constable Suicide: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आत्महत्या का मामला(Durg Suicide News) सामने आया है. एक आरक्षक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. कॉन्स्टेबल की लाश फांसी पर लटकते(Durg Constable Suicide) मिली है.
Durg Constable Suicide
CG Constable Suicide: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से आत्महत्या का मामला(Durg Suicide News) सामने आया है. एक आरक्षक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. कॉन्स्टेबल की लाश फांसी पर लटकते(Durg Constable Suicide) मिली है.
कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या
घटना पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र की है. कॉन्स्टेबल सुरेश साहू ने आत्महत्या कर ली. 35 वर्षीय आरक्षक सुरेंद्र साहू अनुकंपा नियुक्ति पर आरक्षक के पद पर कार्यरत था. उसे पिता के स्थान पर अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. वह अपने परिवार के साथ पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र स्थित न्यू पुलिस लाइन में रहता था.
फंदे से लटकी मिली लाश
बुधवार की दोपहर 2 बजे वह अपनी पत्नी को राखी देने के लिए मायके लेकर गया था. पत्नी को मायके छोड़कर वापस घर आ गया था. घर लौटने के बाद उसने फांसी लगाकर जान देदी. इसका खुला तब हुआ जब पत्नी ने शाम 4 बजे कई बार उसे फोन किया. उसने नहीं फोन नहीं उठाया तो पत्नी को किसी अनहोनी का शक हुआ. जब वह घर पहुंची तो देखा उसकी लाश फंदे से लटकी हुई थी.
उसने आसपास के लोगों को बुलाया और कॉन्स्टेबल सुरेश साहू की लाश को निचे उतारा गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सुरेश साहू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. सुरेश साहू ने किस वजह से आत्महत्या की है अभी इसका पता नहीं चल पाया है और न ही सुसाडी नोट मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.