CG Congress News: ED के खिलाफ 22 को कांग्रेस की अर्थिक नाकेबंदी, छत्तीसगढ़ की सभी प्रमुख सड़कों पर होगा चक्का जाम, भूपेश बोले-ध्यान भटकाने के लिए मेरे बेटे को किया गिरफ्तार

CG Congress News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में आज शंकर नगर स्थित राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस ने 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया है।

Update: 2025-07-19 12:02 GMT

CG Congress News: रायपुर। ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ 22 जुलाई को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेशभर में चक्काजाम करेगी। कांग्रेस ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले कांग्रेस विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने की। इसमें नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहूू, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेन्द्र साहू समेत अन्य नेता मौजूद थे।

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि तमनार के मामले में नेता प्रतिपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाया। ध्यान भटकाने के लिए मेरे घर में छापा मारवा दिया। पिछली बार भी विधानसभा के दौरान मेरे घर में छापा पड़ा था। इस दौरान भी मेरे बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ की गई थी।

भूपेश बघेल ने कहा कि कल शुक्रवार को सीधे ईडी मेरे निवास में आई और चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर ले गई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पहले देवेंद्र यादव, फिर कवासी अब चैतन्य को फंसाया गया है। जबकि चैतन्य राजनीति में भी नहीं है। यह लड़ाई भूपेश, देवेंद्र या कवासी की नहीं है पूरे प्रदेश की है।

डबल इंजन की सरकार बनने के बाद से ही कांग्रेस को बोलने नहीं दिया जा रहा और डरााया जा रहा है। इसी के विरोध में 22 जुलाई को पूरे प्रदेश में कांग्रेस आर्थिक नाकेबंदी करेगी। यह प्रदर्शन ईडी और खनिज संसाधनों को बचाने के लिए अर्थिक नाकेबंदी होगी। प्रदर्शन के दौरान सभी प्रमुख सड़कों को बंद किया जाएगा।

Tags:    

Similar News