CG Bilaspur News: सेवानिवृत्त खाद्य निरीक्षक के इंजीनियर बेटे ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

Bilaspur News: सेवानिवृत्त खाद्य निरीक्षक के इंजीनियर बेटे ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। इंजीनियर के खिलाफ उसकी गर्लफ्रेंड ने रेप की एफआईआर दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इंजीनियर जेल में था। जमानत मिलने के 15 दिनों बाद ही उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। आत्महत्या करने से पहले ही उसने मोबाइल में लड़की का नाम और सुसाइड की बात लिखी है।

Update: 2025-09-28 13:15 GMT

Bilaspur News: बिलासपुर। प्यार में धोखा मिलने पर बिलासपुर शहर के इंजीनियर ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले उसने अपने मोबाइल पर एक सुसाइड नोट लिखा था। इसमें एक लड़की का नाम भी है। लड़की ने उसके खिलाफ दिल्ली में दुष्कर्म की शिकायत की थी। इसके कारण युवक को जेल में भी रहना पड़ा। जेल से छूटने के 15 दिन बाद ही युवक ने आत्मघाती कदम उठाया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अग्रसेन के चौक के पास स्थित साकेत अपार्टमेंट में रहने वाले अशोक सवन्नी रिटायर्ड फूड इंस्पेक्टर हैं। उनका बेटा गौरव सवन्नी(30) दिल्ली में रहकर निजी संस्थान में इंजीनियर का काम करता था। दिल्ली में रह कर नौकरी के दौरान उसकी दोस्ती एक युवती से हो गई जो प्रेम संबंधों में बदल गई। बाद में युवती ने गौरव के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करीब 15 दिन पहले ही गौरव जमानत पर छूटा था। इसके बाद वह बिलासपुर में ही रह रहा था। इस दौरान वह मानसिक तनाव और अवसाद से गुजर रहा था। कहां जा रहा है की गर्लफ्रेंड के इस कदम से वह टूट गया था और डिप्रेशन में चला गया था।

मोबाइल फोन में सुसाइड नोट लिख छोड़ा घर में

शनिवार की शाम वह मोबाइल छोड़कर घर से निकला। इसके कुछ देर बाद ही परिजन उसकी तलाश में जुट गए। परिजनों ने जब उसका मोबाइल देखा तो स्क्रीन पर ही एक लड़की का नाम और सुसाइड करने की बात लिखी थी। इसे देख परिजन सकते में आ गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस की टीम और रिश्तेदार उसकी तलाश में जुट गए।

ट्रेन से कट की आत्महत्या

गौरव ने शनिवार को ही ट्रेन के सामने कूद आत्महत्या कर ली।देर रात उसलापुर रेलवे ट्रेक पर गौरव की लाश मिली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर रविवार को पीएम कराया है। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। मोबाइल जब्त कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News