CG Bilaspur News: रिश्वत लेने पहुंचा आरक्षक! बदमाश के परिजनों से ले रहे थे 1 लाख रुपए, नोटों की गड्डी गिनते VIDEO वायरल

CG Bilaspur News: बदमाश का नाम गुंडा लिस्ट में होने और कार्यवाही कर जेल भेजने का भय दिखा आरक्षक ने एक लाख रुपए परिजनों से रिश्वत ले ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Update: 2025-10-17 10:00 GMT

CG Bilaspur News: बिलासपुर। रिश्वत लेते हुए आरक्षक का वीडियो वायरल हुआ है। बदमाश के परिजनों से आरक्षक रिश्वत लेते दिख रहा है । जेल नहीं भेजने के एवज में आरक्षक पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। पुलिस अधिकारियों के द्वारा मामले में जांच की बात कही गई है।

मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक पचपेड़ी थाना में पदस्थ है। आरक्षक का नाम गजपाल जांगड़े है। उसने बदमाश के परिजनों से रिश्वत ली थी। आरोप है कि गुंडा बदमाश लिस्ट में नाम होने का दावा कर आरक्षक बदमाश के परिजनों पर जेल भेज देने का दबाव बनाकर रकम की मांग कर रहा था। जिससे डरे हुए परिजनों ने रुपए देना स्वीकार कर लिया। आरक्षक पैसे लेने के लिए आरोपी के घर मानिकचौरी पहुंचा था। यहां घर में ही आरक्षक ने रिश्वत की रकम ली। जिसका बदमाश के परिजनों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि आरक्षक किस तरह कैश गिन रहा है। पैसे कम ना हो इसके लिए आरक्षक बार-बार नोट गिनते दिख रहा है। वीडियो में पैसा गिनते हुए दिखने वाले आरक्षक का नाम गजपाल जांगड़े बताया जा रहा है,जो पचपेड़ी थाना में पदस्थ हैं।

देखें वीडियो

Full View

सोशल मीडिया में रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने पर अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया है। हालांकि राज्यपाल के बिलासपुर दौरे की वजह से पुलिस विभाग के अधिकारी प्रोटोकॉल ड्यूटी में व्यस्त थे। इस मामले में एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने कहा कि वायरल वीडियो जानकारी में आया है। इसके लिए जांच करवाई जाएगी। मामले की सत्यता पाई जाती है तो निश्चित तौर पर विभाग सख्त से सख्त कार्यवाही करेगा।

Tags:    

Similar News