CG Bilaspur News: अफसर बनने का सपना देखने वाले युवाओं ने घेरा थाना, कोचिंग संचालक पर फीस लेकर भी नहीं पढ़ाने का आरोप
CG Bilaspur News: अफसर बनने का सपना संजोए कोचिंग में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं ने कोचिंग के बाहर जमकर हंगामा किया। विद्यार्थियों का आरोप है कि कोचिंग संचालक पूरी फीस जमा करवाने के बावजूद भी क्लास नहीं लगवा रहे हैं ना ही पढ़ाई करवा रहे हैं। छात्र छात्राओं ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की है।
CG Bilaspur News: बिलासपुर। प्रशासनिक अधिकारी बनने का सपना संजोने वाले युवाओं ने थाने का घेराव किया है। थाने का घेराव करने बड़ी संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राओं का कहना है कि उनसे पूरी फीस ले ली गई बावजूद इसके ना क्लास लगाई जाती है ना पढ़ाया जाता है। जिसके चलते उनका भविष्य अंधकार मय हो गया है और उनके अभिवावकों के पैसे भी डूब गए है। विद्यार्थियों ने पहले कोचिंग के सामने जमकर हंगामा मचाते हुए प्रदर्शन किया जिसके बाद अब थाने का घेराव कर दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
गांधी चौक बिहार टॉकीज के पास कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर संचालित है। बिलासपुर शहर के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी यहां अफसर बनने का सपना संजोए युवाओं ने आकर प्रवेश लिया है। छात्र-छात्राओं ने प्रशासनिक अधिकारी बनने की तमन्ना में यहां कोचिंग ज्वाइन किया था। वे पीएससी समेत व्यापम की तैयारी कर रहे है। कोचिंग करने के लिए अन्य जिलों से आए युवाओं को यहां रहने खाने का खर्चा भी वहन करना पड़ता है। अभिवावकों ने भी उज्जवल भविष्य बनाने अपना पेट काटकर उन्हें भेजा है पर यहां उनसे ठगी जैसी वारदात कोचिंग संचालक के चलते हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यहां पिछले कई दिनों से क्लास नहीं लग रही है और विद्यार्थियों को पढ़ाया नहीं जा रहा है। छात्र-छात्राएं जब क्लास लेने पहुंचते हैं तब क्लास नहीं लगाती जिससे उनका समय तो खराब होता ही है साथ ही भविष्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोचिंग प्रबंधन ने अपने शिक्षकों को लंबे समय से सैलरी नहीं दी है। जिसके चलते बिना सैलरी के वह पढ़ाने से इनकार कर चुके हैं। इस वजह से क्लासेस नहीं लग पा रही है।
रोज रोज क्लास नहीं लगने से व्यथित होकर युवाओं ने आज कोचिंग के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया लड़कों के साथ बड़ी संख्या में लड़कियां भी थी और सभी कोचिंग प्रबंधन के खिलाफ नारे लगा रहे थे बावजूद इसके कोचिंग संचालक के द्वारा ना उन्हें कोई आश्वासन दिया गया ना वह बात करने के लिए तैयार थे जिसके चलते छात्र छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए कोचिंग संचालक को अपने दफ्तर से बाहर आकर बात करने की मांग की। बावजूद इसके कोचिंग संचालन किया प्रबंधन में से किसी ने आकर छात्र– छात्राओं को क्लास लगने संबंधी आश्वासन नहीं दिया।
कोचिंग प्रबंधन की उदासीनता को देखते हुए नाराज छात्र– छात्राएं बड़ी संख्या में कोतवाली थाने पहुंच गए। यहां उन्होंने कंपीटिशन कम्युनिटी कोचिंग सेंटर के प्रबंधन पर फीस लेने के बावजूद क्लास नहीं लगवाने का आरोप लगाया। खास बात यह है कि विद्यार्थियों के साथ कोचिंग के शिक्षक भी थाने पहुंच गए और उन्होंने भी कोचिंग प्रबंधन पर सैलरी नहीं देने का आरोप लगा शिकायत की। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की शिकायत पुलिस ने ले ली है।
देखें वीडियो
26 नवंबर को आएगा पीएससी का नोटिफिकेशन
बता दे कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का नोटिफिकेशन प्रतिवर्ष संविधान दिवस 26 नवंबर को निकलता है। इस वर्ष में 26 नवंबर को पीएससी का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। इसलिए युवा जोर-जोर से तैयारी में भिड़े हुए हैं। ऐसे में अब कोचिंग संचालक के द्वारा क्लासेस नहीं लगाने से युवाओं में कोर्स पूरा नहीं होने को लेकर चिंता व्याप्त हो गई है और उन्होंने थाने का रुख किया है।