CG Baludabajar Local holiday News:– इस जिले में जारी हुआ स्थानीय अवकाश, देखें अवकाश की सूची

CG Baludabajar Local holiday News:– बलौदाबाजार– भाटापारा जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाशों की घोषणा की गई है।

Update: 2026-01-21 05:13 GMT

CG Baludabajar Local holiday News: बलौदाबाजार। बलौदाबाजार–भाटापारा जिले में स्थानीय अवकाशों की घोषणा हो गई है। कलेक्टर दीपक सोनी के आदेश अनुसार अपर कलेक्टर ने कैलेंडर वर्ष 2026 के लिए स्थानीय अवकाशों का आदेश जारी किया है।

25 सितंबर 2026 शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा दशहरा से पहले महा अष्टमी के पर्व पर 19 अक्टूबर 2026 दिन सोमवार को स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अलावा 10 दिसंबर 2026 को शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस के दिन गुरुवार को स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश बैंक/ कोषालयों के लिए लागू नहीं होगा।

Tags:    

Similar News