CG Balrampur News: नौकरी के नाम पर दुष्कर्म, भगा कर ले गया, फिर जान से मारने की धमकी देकर दिया घटना को अंजाम...

CG Balrampur News: छत्तीसगढ़ में नौकरी लगाने के नाम पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है...

Update: 2025-10-15 14:23 GMT

CG Balrampur News: बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी समेत दो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। घटना थाना रामानुजगंज के विजयनगर चौकी क्षेत्र की है। आरोपियों का नाम अमीर अंसारी, रबीना उर्फ गुलाम रबानी है।

दरअसल, पीड़िता ने चौकी विजयनगर में रिपोर्ट दर्ज करायी कि विजयनगर के अमीर अंसारी से जान पहचान थी। आरोपी अमीर अंसारी के द्वारा पीड़िता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 22 सितम्बर को घर से भगाकर ले गया और चार दिन तक लटोरी में रखकर जान मारने की धमकी देकर 24 सितम्बर को जबरन बलात्कार किया। गांव से भगाने में रबीना उर्फ गुलाम अपनी मोटर सायकल से बस पकड़वाने में सहयोग किया।

प्रार्थिया की लिखित आवेदन पत्र पर के आधार पर चौकी विजयनगर थाना रामानुजगंज अपराध क्रमांक 171/2025 धारा-140 (3), 351(2), 64,3 (5) बी०एन०एस०, 3(Pi)(IV), Phi ST/SC Act अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के विवेचना पीड़िता के बयान और घटनास्थल के निरिक्षण में पाया गया कि आरोपी अमीर अंसारी के द्वारा पीड़िता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर घर से भगाकर लटोरी ले गया, फिर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। 

इस काम में उसका साथी रबीना उर्फ गुलाम रबानी पिता मो० अयुब अंसारी ने सहयोग किया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आज 15/10/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया। जेल वारंट बनने पर जिला जेल रामानुजगंज दाखिल किया गया।

प्रकरण के विवेचना कार्रवाई में बाजीलाल सिंह एसडीओपी रामानुजगंज, सहायक उपनिरीक्षक अश्विनी सिंह चौकी प्रभारी विजयनगर, प्रधान आरक्षक 557 जितेन्द्र सिंह, आरक्षक 811 मुनेश्वर पोर्ते का सहयोग रहा।

नाम आरोपी

1. अमीर अंसारी पिता मुमताज अंसारी उम्र 19 वर्ष।

2. रबीना उर्फ गुलाम रबानी पिता मो० अयूब अंसारी उम्र 42 वर्ष दोनो साकिनान विजयनगर चौकी विजयनगर थाना रामानुजगंज जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०)।



Tags:    

Similar News