CG AXIS Bank Fraud News: 10 लाख की ठगी, बैंक ने नहीं सुनी फरियाद... दिल का दौरा पड़ा और मौत हो गई!

CG AXIS Bank Fraud News: एक्सिस बैंक के पूर्व कर्मचारी द्वारा 2 करोड़ 50 लाख की ठगी का मामला सामने आया था. इसका शिकार 43 ग्राहक बने थे. लेकिन किसे पता था यह किसी के जान पर बन आएगा. 43 ग्राहक में से शिकार मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की मौत हो गयी. मानसिक तनाव के कारण उसे हार्ट अटैक आया और उसकी जान चली गयी.

Update: 2025-08-06 05:42 GMT

CG AXIS Bank Fraud News

CG AXIS Bank Fraud News: राजनांदगांव: एक्सिस बैंक और उसके कर्मचारियों द्वारा एक के बाद एक ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक्सिस बैंक के पूर्व कर्मचारी द्वारा 2 करोड़ 50 लाख की ठगी का मामला सामने आया था. इसका शिकार 43 ग्राहक बने थे. लेकिन किसे पता था यह किसी के जान पर बन आएगा. 43 ग्राहक में से शिकार मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की मौत हो गयी. मानसिक तनाव के कारण उसे हार्ट अटैक आया और उसकी जान चली गयी. 

मृतक की पहचान टिकरापारा निवासी शेख अयूब खान के रूप में हुई है. वह मटेरियल सप्लायर का काम करता था. सोमवार रात 10 बजे शेख अयूब खान को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गयी. शेख अयूब खान उन 43 ग्राहकों में से एक थे. जो डोंगरगढ़ में एक्सिस बैंक ठगी के शिकार हुए थे. उन्होंने अपनी कमाई के करीब 10 लाख रुपये एक्सिस बैंक लगाए थे. लेकिन सभी डूब गए. 

इसकी शिकायत बैंक के मैनेजर से भी की थी लेकिन कोई हल नहीं निकला. परंतु बैंक के द्वारा लगातार जांच का हवाला देकर बस घुमाया गया. जीवन भर की पूंजी डूब जाने से शेख अयूब खान परेशान रहने लगा था. और फिर मानसिक तनाव के कारण उसे हार्ट अटैक आया और उसकी जान चली गयी. 

क्या है मामला 

बता दें, राजनांदगांव के डोंगरगढ़ एक्सीस बैंक के कर्मचारी और उसकी पत्नी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए बैंक के ग्राहकों से 2.5 करोड़ों की धोखाधड़ी की थी. आरोपी के खिलाफ कुल 43 शिकायतें दर्ज है. उन्होंने 43 से ज्यादा ग्राहकों से धोखाधड़ी की थी. आरोपी ने एक्सिस ग्राहकों के खाते से ढाई करोड़ उड़ाकर रिश्तेदारों को ट्रांसफर किए. पति-पत्नी के पास धोखाधड़ी की रकम से कार, बाण्ड, लेपटाॅप, मोबाइल, बैंक पासबुक व एटीएम कार्ड खरीदी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

Tags:    

Similar News