CG नियुक्तिः बोर्ड-निगमों में नेताओं की नियुक्ति का आदेश जारी, देखें नाम...
CG appointment: छत्तीसगढ़ बोर्ड, निगमों में राजनीतिक नियुक्तियों की सूची 2 अप्रैल को सरकार ने जारी कर दी थी। अब सरकार ने नियुक्तियों को लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें कि सरकार ने बोर्ड-निगम में 36 नेताओं की नियुक्ति की हैं...नीचे देखें आदेश

CG Appointment: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बोर्ड-निगमों में नियुक्तियों को लेकर आदेश जारी किया है। सूची में प्रफुल्ल विश्वकर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड, प्रहलाद रजक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड, ध्रुव कुमार मिर्धा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड और जितेन्द्र कुमार साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड का नाम शामिल है। नीचे देखें आदेश...



