CG नियुक्तिः अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति, गुरू खुशवंत के बाद अब बीजेपी के इस विधायक को मिली जिम्मेदारी...
CG Appointment: छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति आदेश जारी किया गया है।
CG Appointment: रायपुर। छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति आदेश जारी किया है। अहिवारा विधानसभा के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति किया गया है। इसके पहले मंत्री खुशवंत साहेब इस प्राधिकरण के उपाध्यक्ष थे। मंत्री बनने के बाद यह पद अब डोमनलाल कोर्सेवाड़ा को दिया गया हैं। नीचे देखें जारी आदेश में क्या कुछ लिखा हैं...
''19 सितम्बर, 2024 द्वारा गुरू खुशवंत साहेब, मान. विधायक आरंग को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था।
2/सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना क्रमांक एफ 3-5/2023/1/एक, दिनांक 20 अगस्त 2025 द्वारा गुरू खुशवंत साहेब, विधायक आरंग को मंत्री नियुक्त किया गया है।
3/अतः राज्य शासन एतद्वारा खुशवंत साहेब द्वारा छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद में मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के फलस्वरूप अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रिक्त पद पर डोमनलाल कोर्सेवाड़ा विधायक, विधानसभा क्षेत्र अहिवारा को उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी आदेश पर्यन्त अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त करता है।''