CG Accident News: कलेक्टर के पिता हुए हादसे के शिकार...कुत्ते को बचाने के चक्कर में भिड़ी कार, 4 लोग घायल

CG:–रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के पिता की इनोवा कार कुत्ते को बचाने के चक्कर में सामने से आ रही स्विफ्ट कार से टकरा गई। हादसे में कलेक्टर के पिता के अलावा सामने गाड़ी में सवार तीन युवक भी घायल हो गए हैं।

Update: 2026-01-13 03:40 GMT

Collector Ke Pita Ka Accident: रायगढ़। रायगढ़ के कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत धनागर के समीप बिलासपुर की ओर अपनी इनोवा कार में जा रहे कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के पिता एक सड़क हादसे में घायल हो गए। वहीं दूसरी कार में सवार तीन युवकों को भी इस हादसे में चोंटें आई है, साथ ही इनमें से एक युवक की हालत नाजुक है और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद कोतरा रोड पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के पिता विश्वनाथ चतुर्वेदी बिलासपुर की ओर अपनी इनोवा कार में जा रहे थे। वे एनएच-49 में धनागर में स्थित कलकत्ता ढ़ाबा के समीप पहुंचे थे, इसी बीच रात करीब 8 बजे अचानक कार के सामने आए एक कुत्ते को बचाने के कारण इनोवा के चालक ब्रेक लगाया, लेकिन इसी बीच सामने से आ रही एक अन्य कार ने उनकी गाड़ी को सामने से ही जोरदार ठोकर मार दी। जिसमें कलेक्टर के पिता विश्वनाथ चतुर्वेदी के कंधे में चोट आई। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

वहीं सामने की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार तीन युवकों हेमराज 32 साल, राकेश डनसेना 28 साल, और सिद्धार्थ सिदार उम्र 24 साल निवासी कोसमनारा भी घायल हो गए। इसमें से सिद्धार्थ सिदार को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News